'मैं पुलिस के सामने...', अपने 26 साल पुराने वीडियो पर सलमान खान को पछतावा, कही ये बात

Views

 


बिग बॉस 18 वीकेंड के वार पर सलमान खान ने रजत दलाल और दिग्विजय से बात की। इस दौरान सलमान खान ने रजत दलाल को उनके पॉश्चर को लेकर समझाया। साथ ही, उन्होंने रजत दलाल को कहा कि उन्हें अपने पुराने केस के बारे में बात नहीं करनी चाहिए। सलमान खान ने रजत दलाल को समझाते वक्त अपने एक पुराने वीडियो के बारे में बात की। उन्होंने अपने उस वीडियो के बारे में जिसमें वो एक पुलिस स्टेशन में बैठे नजर आ रहे हैं और उन्होंने अपने पैर के ऊपर पैर रखा हुआ है। सलमान खान ने उस वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि अब लगता है कि बचपने में क्या कर आया।

पुराने वीडियो पर क्या बोले सलमान खान?

सलमान खान रजत दलाल के बैठने के तरीके पर बात करते हुए कहते हैं कि रजत दलाल पैर के ऊपर पैर रखकर बैठते हैं। इसपर रजत दलाल कहते हैं कि भाई वो आदत हो गई है। इसपर सलमान खान कहते हैं कि हां मैं समझता हूं, मेरी भी आदत थी। इसके बाद सलमान खान कहते हैं, "मेरे वीडियोज आते हैं कि मैं पुलिस के सामने ऐसे बैठा था, लोग बोलते थे कितनी बदतमीजी से बैठा है...क्योंकि मुझे लगता था मैं कुछ किया नहीं है तो मैं क्यों डरूं, पर जब कोई सीनियर आता है, तो खड़े होना, इज्जत देना, उस बैच की इज्जत करना...तो मुझे जब खुदका वो क्लिपिंग दिखता है तो मुझे खुद को अच्छा नहीं लगता है। लगता है कि बचपने में क्या हरकत कर गया मैं।" सलमान ने आगे कहा कि अब मेरी एक चाल है, उसे मैं बदल नहीं सकता। लोगों को लगता है उसमें घमंड है, पर नहीं है। सलमान की पुरानी वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

काले हिरण शिकार मामले का है सलमान का वो वीडियो

बता दें, सलमान खान जिस वीडियो की बात कर रहे थे वो उस वक्त की बताई जाती है जब सलमान खान को काले हिरण शिकार के मामले में जोधपुर पुलिस स्टेशन ले जाया गया था। सलमान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल हो जाता है। पुलिस स्टेशन में इस तरह बैठने पर सोशल मीडिया यूजर्स सलमान खान की खूब आलोचना भी करते हैं।

रविवार के वीकेंड के वार की बात करें तो आज टीवी एक्ट्रेस हिना खान सलमान के शो में मेहमान बनकर पहुंचेंगी। वो सलमान के साथ स्टेज पर नजर आएंगी। बाद में, हिना खान घर के अंदर जाकर कंटेस्टेंट्स से बात भी करेंगी। वो करणवीर मेहरा को समझाती नजर आएंगी।