आज WT20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया से टकराएगा भारत, शारजाह में हरमन ब्रिगेड मचाएगी धमाल

Views

 


महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों की शाम साढ़ सात बजे (भारतीय समयानुसार) से शारजाह के मैदान पर टक्कर होगी। ग्रुप ए का हिस्सा भारत- ऑस्ट्रेलिया का टूर्नामेंट में यह चौथा और आखिरी लीग चरण मैच है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने अभी तक तीन में से दो मैच जीते हैं और चार अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर है। आज हरमन ब्रिगेड बड़ी जीत दर्ज करने की फिराक में होगी ताकि सेमीफाइनल की दावेदारी मजबूत हो सके। वहीं, डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया लगातार तीन मुकाबले (6 अंक) जीतकर शीर्ष पर काबिज है।