लखीमपुर खीरी। यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में लगातार हो रहे तेंदुए के हमले से नाराज ग्रामीणों का गुस्सा रविवार दोपहर वन विभाग पर फूट पड़ा। गुस्साए ग्रामीणों ने लखीमपुर शारदानगर रोड पर जाम लगा दिया। सूचना पर पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने जाम हटवाने की कोशिश की तो गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। जिसमें पुलिस की एक गाड़ी के शीशे टूट गए और एक महिला सिपाही समेत दो लोग जख्मी हो गए बाद में पुलिस ने ग्रामीणों को खदेड़ दिया। गांव में पीएसी लगा दी गयी है।
फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के गांव गंगाबेहड़ में शनिवार की देर शाम एक तेंदुए ने हमला कर बच्चे को मार दिया। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश था। तभी रविवार की सुबह फिर से तेंदुए ने ग्रामीण पर झपट पड़ा। इससे ग्रामीण और आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों का कहना था कि रात से लेकर दोपहर तक वन विभाग के अधिकारी मौके पर आए ही नहीं। वह तेंदुए को पकड़ने का कोई प्रयास नहीं कर रहे हैं। लखीमपुर शारदा नगर रोड पर जाकर जाम लगा दिया।
जाम की सूचना पाकर सीओ सिटी और इंस्पेक्टर कोतवाली फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस जाम हटवा रही थी कि ग्रामीणों ने पुलिस फोर्स पर पथराव कर दिया। जिसमें कोतवाली सदर की गाड़ी के शीशे टूट गए। पत्थर लगने से एक सिपाही समेत दो पुलिस वाले जख्मी हो गये। बाद में पुलिस ने सभी ग्रामीणों को खदेड़ कर जाम खुलवाया। एहतियातन फोर्स तैनात है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us