छत्तीसगढ़ गौसुल आजम कमेटी बैजनाथपारा द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनूसार 15 अक्टूबर को जुलूसे गौसिया विशाल पैमाने पर महबूबिया चौक बैजनाथपारा से दोपहर तीन बजे प्रारंभ हुआ जो शहर के विभिन्न मार्गो दरगाहों से होता हुआ सीरत मैदान बैजनाथपारा पहुंचा जहा हजरत मौलाना तौसीफ रजा खान साहब (बरेली) एवं हजरत मौलाना मो. हाशिम अशरफी (कानपुर) ने परचम कुशाई की रस्म अदा की और हजरत मौलाना एहतेशाम अली फारूकी साहब ने गौस पाक की जीवनी पर प्रकाश डाला। जुलूसे गौसिया मे लगभग हर मोहल्लों के जिम्मेदार व आवाम ने भारी तादाद मे शिर्कत की अनेक स्थानों पर जुलूस का भव्य स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर गौसुल आजम एवार्ड 11000/- (ग्यारह हजार रू.) हजरत मौलाना मो. अली फारूकी साहब काजीए शहर को दिया गया एवं मोफक्किरे इस्लाम एवार्ड स्वास्थ्य के क्षेत्र मे उत्कृष्ठ कार्य हेतू डॉ. अरशद मेमन को दिया गया एवं शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ठ कार्य हेतू जावेद मो. कुरैशी को दिया गया ।
निबंध प्रतियोगिता मे प्रथम पुरूस्कार अलीशा खान (अजीज पब्लिक स्कूल, मोवा), द्वितीय
पुरूस्कार शिफा नाज (गरीब नवाज स्कूल, बैजनाथपारा) एवं तृतीय पुरूस्कार आमीना निशाद
(इकरा स्कूल, राजातालाब) को दिया गया ।
बेहतरीन जुलूस का प्रथम पुरूस्कार पारस नगर को दिया गया। द्वितीय पुरूस्कार संजय नगर को दिया गया एवं तृतीय पुरूस्कार दावते इस्लामी को दिया गया ।
जुलूस मे विशेष रूप से मो. फुरकान, डॉ. मुजाहिद अली फारूकी, हाजी परवेज अख्तर नदीम मेमन, इकबाल शरीफ, बदरूद्दीन खोखर, डॉ. अतीकुर रहमान, हसरत खान, शोबीभाई, शकील चौहान, मौलाना अ. रज्जाक, मौलाना जहीरूद्दीन, शब्बीर कुरैशी, नासिर भाई, कादिर भाई, रमीज अशरफ, मोईन भाई, एहफाज कुरैशी ने जुलूस के संचालन मे विशेष भूमिका निभाई ।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us