महाराष्ट्र के लातूर शहर में सरकारी कॉलेज के हॉस्टर में रात का भोजन करने के बाद कई स्टूडेंट्स की तबीयत बिगड़ गई। संदिग्ध खाद्य विषाक्तता के कारण 50 छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। पुरणमल लाहोटी शासकीय पॉलिटेक्निक के इस छात्रावास में 324 छात्राएं रहती हैं। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार शाम करीब 7 बजे छात्राओं ने चावल, चपाती, ओकरा सब्जी खाई और दाल का सूप पीया। रात साढ़े 8 बजे तक उनमें से कई को बेचैनी महसूस हुई और कुछ छात्राओं को उल्टी होने लगी। छात्राओं ने कहा कि भोजन में छिपकली पाई गई थी। हालांकि, पूरे मामले की जांच अभी जारी है।
हॉस्टल से ऐसी सूचना मिलने पर कॉलेज के प्रिंसिपल मौके पर पहुंचे। उन्होंने लातूर में विलासराव देशमुख राजकीय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डीन डॉ. उदय मोहिते को सूचित किया। पीड़ित छात्राओं को तुरंत एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। डॉ. मोहिते ने बताया कि मध्यरात्रि तक करीब 50 छात्राओं को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनमें से 20 को देर रात तीन बजे तक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। 30 अन्य छात्राओं का अस्पताल में उपचार हो रहा है। इनमें से किसी की हालत गंभीर नहीं है।
भोजन के सैंपल की जांच जारी
कॉलेज के प्रिंसिपल वीडी नितनावरे ने कहा, ‘हॉस्टल की कुछ छात्राओं की तबीयत खराब होने की खबर मिलने के बाद हम तुरंत मौके पर पहुंचे। सभी पीड़ित छात्राओं को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह सुनिश्चत करने के लिए व्यापक स्वास्थ्य जांच की गई कि किसी छात्रा को कोई खतरा न हो। चिंता की कोई बात नहीं है।’ उन्होंने बताया कि शिवाजीनगर पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंची और प्राधिकारियों ने भोजन के नमूने एकत्रित किए। सैंपल की रिपोर्ट मिलने के बाद खाद्य विषाक्तता की वजह का पता लगाया जाएगा। घटना की सूचना मिलने के बाद लातूर से लोकसभा सदस्य शिवाजी कलगे छात्राओं का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे। कांग्रेस सांसद ने लातूर की जिलाधीश वर्षा ठाकुर घूगे से भी संपर्क किया और उनसे घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग रखी।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us