लोगों के दिलों-दिमाग में घुस गई इस कंपनी की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, फिर बन गई बिक्री में नंबर-1

Views

 


ओला इलेक्ट्रिक ने इस दौरान 114.49 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 41,624 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की। जबकि जुलाई, 2023 में ओला इलेक्ट्रिक ने कुल 19,406 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की थी।

भारतीय ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की डिमांड लगातार बढ़ रही है। अगर बीते महीने यानी जुलाई, 2024 में हुई इस सेगमेंट के बिक्री की बात करें तो ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने एक बार फिर से टॉप पोजीशन हासिल कर लिया। ओला इलेक्ट्रिक ने इस दौरान 114.49 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 41,624 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी जुलाई, 2023 में ओला इलेक्ट्रिक ने कुल 19,406 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की थी। बिक्री में इस बढ़ोतरी की बदौलत इस सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट शेयर बढ़कर 38.64 पर्सेंट हो गया। बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक भारत में अपनी किफायती इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के लिए जानी जाती है। आइए जानते हैं बीते महीने 10 सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनियों की बिक्री के बारे में विस्तार से।

400 पर्सेंट से ज्यादा बढ़ गई हीरो की बिक्री

बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीवीएस रही। टीवीएस ने इस दौरान 87.40 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 19,486 यूनिट इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री की। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर बजाज रही। बजाज ने इस दौरान 327.43 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 17,657 यूनिट इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री थी। इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर एथर रही। एथर ने इस दौरान 50.89 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 10,087 यूनिट इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री की। जबकि 409.60 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 5,045 यूनिट इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचकर पांचवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में हीरो मोटोकॉर्प रही।