केदारनाथ रूट पर तीन शिव भक्तों की दर्दनाक मौत, पहाड़ी से भारी पत्थर गिरने से हुआ हादसा
केदारनाथ पैदल रूट पर यात्रा जारी है। बारिश के अलर्ट के बाद प्रशासन की ओर से यात्रियों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है। जिला आपदा प्रबंधनअधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि रविवार सुबह हादसा हुआ।
केदारनाथ रूट पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। पहाड़ी से भारी पत्थर गिरने से तीन शिव भक्तों की मौत हो गई है। हादसे में पांच यात्री भी घायल हुए हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन की ओर से राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया है।
केदारनाथ पैदल रूट पर यात्रा जारी है। बारिश के अलर्ट के बाद प्रशासन की ओर से यात्रियों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है। जिला आपदा प्रबंधनअधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि आपदा कन्ट्रोल को रविवार सुबह सूचना प्राप्त हुई कि केदारनाथ यात्रा मार्ग चीरबासा के पास पहाड़ी से मलबा व भारी पत्थर आने से कुछ यात्रियों की मलबे में दबे होने की आशंका है।
सूचना मिलते ही यात्रा मार्ग में तैनात सुरक्षा कर्मी जिसमें एनडीआरएफ, डीडीआर, प्रशासन की टीम मौके पर है राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई। रेस्क्यू टीम द्वारा मलबे से तीन व्यक्तियों को निकाल लिया गया है। तीनों यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में पांच यात्री भी घायल हुए हैं। घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों का विवरण:-
1. किशोर अरुण पराटे पता नागपुर महाराष्ट्र
2. सुनील महादेव काले, उम्र 24 पता महाराष्ट्र
3. अनुराग बिष्ट, पता तिलवाड़ा रुद्रप्रयाग
मौसम विभाग का बारिश पर अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से बारिश पर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने
कुमाऊं के निचले इलाकों में रविवार और सोमवार को भारी से बहुत भारी बारिश
के साथ ही कुछ स्थानों पर अतिवृष्टि की चेतावनी दी है। खासतौर पर नैनीताल,
चंपावत, ऊधमसिंहनगर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
गढ़वाल क्षेत्र में भी 23 और 24 को ऐसी स्थित रहेगी। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि कुमाऊं के लिए दो दिन बारिश के लिहाज से संवेदनशील हैं। निचले इलाकों में अतिवृष्टि से बाढ़, भू-कटाव और भू-धंसाव जैसे हालात पैदा हो सकते हैं।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us