डॉ गोपा शर्मा को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से नवाजा गया

Views

 




डॉ गोपा शर्मा को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से नवाजा गया जिसे प्रदेश के सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल के करकमलो से दिया गया गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर अधिकारी सोनम शर्मा की उपस्थिति में यह उत्कृष्ट सम्मान दिया गया इसके लिए मैं गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड






को धन्यवाद देती हूं यह कार्य डॉक्टर गोपा शर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु एवं 19 वर्षों से लगातार बच्चों को वीकली सीड बाल और गत्ता पुट्ठे व वेस्ट कागज से मुखोटे और अलग-अलग खिलौने बनाने के लिए सम्मानित किया गया है विगत 19 वर्षों से बच्चों को सीडबाल जैसे नीबोली ,तुलसी के बीज ,बड, पीपल और गेंदे के फूल अपराजिता के फूल आदि फूलों के बीज से एवं फल जैसी ककड़ी खीरा खरबूजा आदि के बीज आसानी से मिल जाते हैं से सीड बाल बनाना सिखाया गया जो लगातार बच्चे करते आ रहे हैं और प्रकृति का संरक्षण करते हैं ऐसे हजारों पौधे उगाए जा चुके हैं सीड बाल के माध्यम से अपने क्षेत्र को हरा भरा रख रहे हैं इसके लिए पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में विशेष कार्य कर रही है इस कार्य के लिए उन्हें विभिन्न संस्थाओं से अनेकों पुरस्कार प्राप्त हुए