शिवमहापुराण कथा समारोह में भगवान भोलेनाथ क़े कथा श्रवण करने पहुंच रहें श्रद्धांलू...

Views

Pramod kumar sahu


रिकोकला। सोनाखान तहसील अंतर्गत ग्राम रिकोकला में सावन माह क़े प्रथम सप्ताह में दिनाँक 24/07/24 से प्रारंभ हुए शिवमहापुराण कथा में श्रद्धांलून जनों कों भीड़ देखने कों मिल रही है।कथावाचक पंडित शशिभूषण त्रीवेदी जी एवं परायणकर्ता पं. संजय त्रीवेदी जी है। कथावाचन करते हुये पंडित शशि जी महराज क़े द्वारा भक्तो क़े बिच भगवान भोलेनाथ जी कि महिमा मंडन करते हुए कहते है कि जगत भोले का ही देन है। अगर वें जगत क़े कल्याण क़े विष का सेवन ना करते तो निश्चित रूप से इस जगत में पापियों की संख्या और वृहद मात्रा में होती  उनके द्वारा न केवल पृथ्वी लोक में अपितु स्वर्ग लोक में भी अपना वर्चस्व  बना लिया गया होता। भगवान भोलेनाथ इतने भोले हैं कि उन्होंने भक्तों के कल्याण के लिए, जगत के कल्याण के लिए,इस सृष्टि के कल्याण के लिए विष का सेवन किया और जगत को नया जीवन प्रदान किया। इसी वजह से भगवान भोलेनाथ जी की कृपा एवं आशीर्वाद के लिए सदैव उनकी पूजा की जाती है। विशेष कर  भगवान भोलेनाथ जी के सावन महीने में उनकी पूजा अर्चना विशेष तौर पर की जाती है एवं भक्तजन प्रत्येक सोमवार को उपवास रहकर उनके शिवलिंग पर बेलपत्र दुग्ध एवं पवित्र जल का भेंट करते हैं इसे भगवान भोलेनाथ जी बहुत ही प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तजनों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं।। इसी तारतम्य में मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार साहू नें बताया कि शिव महापुराण कथा का आयोजन लगातार 3 वर्षों से समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से एवं पंडित शशि भूषण त्रिवेदी व पंडित संजय त्रिवेदी जीके माध्यम से होते आ रहा है। जिसका आयोजन जागेश्वर महादेव मंदिर रीकोकला में हो रहा है। यह लगातार तीसरा वर्ष है  यह आयोजन सावन माह में पूर्व 2 वर्ष की भांति इस वर्ष भी हो रहा है। उक्त आयोजन में  विशेष सहयोगी एवं कार्यक्रम क़े प्रणेता रतन सिंह धड़सेना, पूर्व सरपंच नंदकुमार डड़सेना,चेतन जयलाल डड़सेना, सुनील दीक्षित, धीरज दीक्षित,नारायण अवस्थी, अभिषेक अवस्थी,लितेश डड़सेना, लल्ला भाई है।*