श्रीलंका के खिलाफ पहली जीत के बाद सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर को लेकर बोले अक्षर पटेल, मैं 10 साल से खेल रहा

Views

 


अक्षर ने कहा कि गौतम गंभीर की अगुवाई में नए कोचिंग स्टाफ के आने से टीम में बहुत बदलाव नहीं होगा। वहीं सूर्यकुमार यादव की तारीफ में उन्होंने कहा कि वह गेंदबाजों के कप्तान हैं।

भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने कहा कि टी20 टीम के नव नियुक्त कप्तान सूर्यकुमार यादव गेंदबाजों के कप्तान हैं क्योंकि वह उन्हें अपनी रणनीति के अनुसार चलने की स्वतंत्रता प्रदान करते हैं। अक्षर ने इसके साथ ही कहा कि श्रीलंका के खिलाफ जारी सीरीज में भारतीय टीम बल्लेबाजी में अधिकतम संयोजन आजमाने की कोशिश करेगी। सूर्यकुमार की अगुवाई में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 43 रन से जीत दर्ज करके शानदार शुरुआत की।