1988 बैच के आईएएस अफसर मनोज कुमार सिंह यूपी के नए मुख्य सचिव बनाया गया। दुर्गा शंकर मिश्रा को चौथी बार सेवा विस्तार नहीं मिला। सीएम योगी ने दुर्गा शंकर मिश्रा का कार्यकाल खत्म होने पर निर्णय लिया है। मनोज कुमार सिंह मुख्य सचिव और IIDC दोनों होंगे। इसके लेकर आदेश जारी हो गया है। मनोज सिंह आज दोपहर बाद मुख्य सचिव पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे।
बरेली के पीलीभीत बाईपास गोलीकांड में नामजद भाजपा के पूर्व विधायक पप्पू भरतौल के भाई रमेश के लक्ष्य रिसॉर्ट को बीडीए ने शनिवार को सील कर दिया। सीलिंग की कार्रवाई के बाद प्राधिकरण ने वहां नोटिस भी चस्पा कर दिया है। रिसॉर्ट बगैर नक्शा स्वीकृत कराए संचालित हो रहा था। कंपाउंडिंग आवेदन को प्राधिकरण ने निरस्त कर दिया है।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
रिक्शा चालक ने महिला की हत्या की, खाली प्लाट में फेंक दिया शव
अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र के छर्रा अड्डे के पास मिले महिला के सिर कटे शव के मामले में शनिवार देर रात पुलिस ने खुलासा कर दिया। प्रेम प्रसंग में रिक्शा चालक ने महिला की उसी के घर में हत्या की थी। इसके बाद सिर को खाली प्लाट में फेंक दिया था। देर रात रिक्शा चालक की निशानदेही पर पुलिस ने विष्णुपुरी स्थित खाली प्लाट से सिर बरामद कर लिया है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us