Yuvraj Yadav
बलौदाबाजार। बुधवार 26 जून को प्रातः 10:00 बजे से पुलिस कार्यालय सभा कक्ष बलौदाबाजार में पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा यातायात पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों का बैठक लिया गया। बैठक के दौरान उन्होंने ने कहा कि यातायात पुलिस जिले का आईना होती है, इस आईने को हम जितना साफ सुथरा एवं निश्छल रखेंगे, हमारे जिले का जिले का प्रतिबिम्ब भी उतना ही प्रभावकारी होगा, इसके लिए आवश्यक है कि यातायात पुलिस का आचार एवं व्यवहार आम जनता से किस प्रकार है। यातायात चेकिंग कार्यवाही के दौरान आमजनों से मधुर एवं संयमित व्यवहार करें, चेकिंग के दौरान उन्हें यातायात नियमों की समुचित जानकारी देते हुए सुगम एवं सुरक्षित परिवहन की समझाइस दें। कई बार आमजन किसी अति आवश्यक कार्य आदि संपादित करने के लिए आना-जाना करते रहते हैं, इस दौरान उनकी स्थिति को समझने का प्रयास करें। आमजनों, राहगीरों के साथ आपसी समन्वय की भावना रखते हुए यातायात पुलिस की और अधिक स्वच्छ छवि निर्मित करने का आप सभी प्रयास करें।
इस दौरान उन्हें स्पष्ट शब्दों में कहा कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले एवं यातायात नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विधिपूर्वक कड़ी कार्रवाई करें। यातायात नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों को कार्यवाही के दौरान संयमित रहकर कार्रवाई के संबंध में विस्तार पूर्वक बताएं, ताकि उन्हें पता चल सके कि आखिर यातायात नियमों को तोड़ने का परिणाम क्या हो सकता है। अंत में पुलिस अधीक्षक महोदय ने बैठक में उपस्थित समस्त यातायात पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी, अभी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, आगे भविष्य में भी आप सभी मन लगाकर एवं तत्परता पूर्वक ड्यूटी करे। बैठक में श्री अमृत कुजुर उप पुलिस अधीक्षक यातायात, निरीक्षक प्रवीण मिंज प्रभारी यातायात बलौदाबाजार, निरीक्षक नरेश कांगे प्रभारी यातायात सिमगा, निरीक्षक रितेश मिश्रा प्रभारी यातायात भाटापारा, सहित बलौदाबाजार, भाटापारा, सिमगा एवं कसडोल यातायात शाखा के पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us