भारत के बाद अब श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और आयरलैंड ने आईसीसी से की शिकायत, टी20 वर्ल्ड कप में मिल रही सेवाओं से

Views

 


श्रीलंका और आयरलैंड को न्यूयॉर्क के लिए अपनी उड़ान के बारे में आईसीसी से कोई अपडेट दिए बिना सात घंटे तक इंतजार करना पड़ा, जहां वे अपने-अपने शुरुआती मैच खेलेंगे।

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप वॉर्म-अप मैच से पहले कुछ रिपोर्ट्स सामने आईं थी कि भारतीय टीम का सपोर्ट स्टॉफ ट्रेनिंग सेशन के दौरान मिल रही सुविधाओं से नाखुश है, इसको लेकर टीम ने आईसीसी से भी शिकायत की थी। इस कड़ी में एक एक और रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और आयरलैंड जैसे टीमों ने भी आईसीसी से अपनी-अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। ये शिकायत इन टीमों ने यात्रा संबंधित दिक्कतों का हवाला देते हुए दर्ज करवाई है। बता दें, इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही है, पहली बार आईसीसी इतनी टीमों के साथ टूर्नामेंट का आयोजन करवा रहा है, ऐसे में उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।