मेरठ में एसबीआई के बैंक लॉकर से रिटायर्ड बैंक मैनेजर के करीब 20 लाख की ज्वेलरी और सामान चोरी हो गए। वह बेटी के साथ लॉकर खोलने बैंक पहुंचे, तब चोरी की जानकारी हुई। पुलिस को इसकी शिकायत की गई।
मेरठ के पल्लवपुरम फेज -1 निवासी एसबीआई से रिटायर्ड बैंक मैनेजर ने लॉकर से करीब 20 लाख की ज्वेलरी और सामान चोरी का आरोप लगाया है। मंगलवार को जब वह बेटी के साथ लॉकर खोलने बैंक पहुंचे, तब चोरी की जानकारी हुई। बैंक अधिकारियों ने इस मामले में पल्ला झाड़ लिया, जिसके बाद पुलिस से शिकायत की गई। पीड़ित पक्ष को बुधवार को थाने बुलाया गया है।
पल्लवपुरम फेस-1 निवासी सलीमुद्दीन खान एसबीआई से रिटायर्ड बैंक मैनेजर हैं। उन्होंने बताया कि पल्लवपुरम के एक बैंक में उनका लॉकर है। लॉकर से कुछ ज्वेलरी निकालने के लिए वह अपनी बेटी डॉ. नीलिमा के साथ मंगलवार दोपहर बैंक पहुंचे थे। आरोप है कि यहां सलीमुद्दीन को पूरा लॉकर खाली मिला। लॉकर में ज्वेलरी और सामान रखा था, वह सब गायब था।
मौके पर हंगामा हो गया और सलीमुद्दीन ने बैंक अधिकारियों से शिकायत की। बैंक स्टाफ ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि लॉकर रूम के अंदर उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं होती। सलीमुद्दीन की ओर से कुछ परिचित लोगों को कॉल कर मामले की जानकारी दी गई। यूपी 112 पर पुलिस से शिकायत की गई। पल्लवपुरम थाने में शिकायत दी गई है। सीओ दौराला सुचिता सिंह ने पीड़ित से बात की और बुधवार को कार्यालय बुलाया है।
मस्जिद में महिला की हत्या मामले में खुलासे के करीब यूपी पुलिस, हिरासत में आगरा कॉलेज का छात्र
एक फरवरी 2022 को खुला था लॉकर
बैंक मैनेजर रश्मि ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इसमें बैंक की कोई
गलती नहीं है। खाताधारक और बैंक की चाबी से ही लॉकर ऑपरेट होता है।
उपभोक्ता के लॉकर रूम से बाहर आने के बाद लॉकर रूम का इंचार्ज अंदर जाकर
सिर्फ यह जांच करता है कि कुछ नीचे तो नहीं गिरा या लॉकर खुला तो नहीं रहा।
उन्होंने बताया कि आखिरी बार सलीमुद्दीन ने एक फरवरी 2022 को लॉकर ऑपरेट
किया था।
डायमंड और सोने की थी ज्वेलरी
सलीमुद्दीन खान ने बताया कि उनके लॉकर में बेटे की एक डायमंड की कीमती रिंग
समेत सोने की ज्वेलरी थी। अन्य पुश्तैनी जेवरात भी इसी लॉकर में रखे थे।
घटना के बाद जब उन्होंने बैंक अधिकारियों से शिकायत की तो सहानुभूति दिखाने
की जगह दुर्व्यवहार किया।
पल्लवपुरम, थानाध्यक्ष, मुन्नेश कुमार ने कहा कि पुलिस को इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद जांच कराई जाएगी। इस दौरान सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us