पट्टायुक्त आबादी जमीन पर किया गया अवैध कब्जा शाशन-प्रशासन अभी तक मौन दर-दर कि ठोकर खाने दूरपती बाई मजबूर...

Views

Pramod Kumar Sahu


कसडोल। विकासखंड कसडोल अंतर्गत आने वाले टूंडरा तहसील क़े मोहतरा गाँव में पट्टायुक्त आबादी जमीन पर जानकारी अनुसार अवैध कब्जे का मामला सामने आया है।आर्थिक रूप से कमजोर दूरपती बाई जो कि विधवा है चार बच्चों का पालन पोषण करती है उसका कहना है कि पूर्व में मुझे आबादी जमीन पर 30 अन्य व्यक्तियों क़े साथ पट्टा प्राप्त हुआ था जिसपर दबाव पूर्वक केशर सतनामी पिता भगतराम सतनामी क़े द्वारा कब्जा कर लिया गया है। और कब्जा हटाने हेतु बार बार बोले जाने पर उसके द्वारा हमें गाली गलौज किया गया।दूरपती बाई जो कि गरीब निर्धन व लाचार विधवा महिला है सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सरकारी पट्टा प्रदान किया जाता था। उसी योजना क़े तहत उन्हें भी पट्टा दिया गया परन्तु जबरन कब्जा कर लिया गया है।इससे आहत होकर विधवा दूरपती बाई क़े द्वारा संबंधित तहसीलदार, एसडीएम, कलेक्टर,राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा एवं मुख्यमंत्री तक आवेदन भेजा गया जिस पर अभीतक किसी भी प्रकार से ना ही सज्ञान में लिया गया है ना ही किसी प्रकार कि कार्यवाही कि गई है।