हीरामंडी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में फिल्म से जुड़ा एक किस्सा बताया है। कपिल शर्मा के शो के लेटेस्ट एपिसोड में 'हीरामंडी' की फीमेल कास्ट पहुंची थी। सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, संजीदा शेख, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी और शर्मिन शेगल पहुंचीं थीं। इस एपिसोड के दौरान ही सोनाक्षी ने संजय लीला भंसाली के काम करने के तरीके पर बात की।
मुजरे से शुरू किया था अदिति ने शूट
कपिल शर्मा शो में अर्चना पूरन सिंह ने अभिनेत्रियों से फिल्म सेट पर डांस रिहर्सल के बारे में पूछा। इसपर अदिति राव ने कहा कि उन्होंने शूट के पहले दिन मुजरा का शूट किया था। इसके बाद, सभी अभिनेत्रियों ने एक साथ कहा कि संजय लीला भंसाली डांस की रिहर्सल नहीं करवाते। इसमें ऋचा ने कहा कि हम जो भी सेट पर रिहर्स करते हैं उसे वो बदलवा देते हैं।
सेट पर ही बनाया गाना
इसी बारे में बात करते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, "मेरा गाना जो हमने शूट किया था, हमने उसके लिए रिहर्स किया और उसे बाद में एड किया गया था। मैनें हर स्टेप सीख लिया था और सेट पर पहुंची। जो मैनें रिहर्स किया था उसे हमने 12 से 3 बजे तक शूट किया, लेकिन 3 बजे उन्होंने (संजय लीला भंसाली) कहा कि ये उनके लिए काम नहीं कर रहा है, इसे बदल देते हैं।" इसके बाद, संजय लीला ने सेट पर ही एक पीस बनाया और सोचा कि गाने को एक टेक में ही शूट करेंगे।
सोनाक्षी
ने आगे बताया कि हमने गाने को एक टेक में शूट किया और उस दिन संजय लीला
भंसाली के सेट पर इतिहास रचा गया। सोनाक्षी ने बताया कि हमने गाने का शूीट
चार मिनट में पूरा किया। इसी एपिसोड में सोनाक्षी सिन्हा ने बताया कि कैसे
उन्हें शादी करने की जल्दी है। बता दें, 'हीरामंडी' नेटफ्लिक्स पर एक मई को
रिलीज हुई और इसे दुनियाभर के अलग-अलग देशों में देखा जा रहा है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us