दिल्ली के ज्योति नगर थाना क्षेत्र के दुर्गापुरी एक्सटेंशन इलाके में
सोमवार को रेमंड शोरूम वाली एक चार मंजिला इमारत में आग लग गई। सुबह-सुबह
इमारत से उठती आग की लपटें
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर थाना क्षेत्र के दुर्गापुरी एक्सटेंशन इलाके में सोमवार को रेमंड शोरूम वाली एक चार मंजिला इमारत में आग लग गई। सुबह-सुबह इमारत से उठती आग की लपटें देख पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग की सूचना मिलते ही दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू में जुटी हैं। आग लगने की वजह फिलहाल पता नहीं लग सकी है।
दिल्ली फायर सर्विस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, 100 फुटा रोड दुर्गापुरी एक्सटेंशन में आज सुबह 6 बजे एक चार मंजिला मकान नंबर 138 में आग लग गई थी। आग लगने के संबंध में पीसीआर कॉल मिलते ही ज्योति नगर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। इसके बाद दमकल की कई गाड़ियां भी घटनास्थल पर पहुंच गईं। पुलिस और दमकल कर्मियों ने तुरंत आग वाली इमारत और आसपास के मकानों को खाली करवाया और आग पर काबू पाने में जुट गए।
करीब 150 गज में बनी इस इमारत में रेमंड ब्रांड का कपड़ों का शोरूम चल रहा था। इस इमारत के मालिक पदम सिंह और उनके भाई संजय सिंह हैं। ग्राउंड फ्लोर पर एक रेमंड शोरूम चलाई जा रहा था और दूसरी मंजिल पर उसका गोदाम स्थित है। वहीं तीसरी और चौथी मंजिलों पर परिवार रहते हैं। सुबह जब आग लगी तो सभी निवासी सुरक्षित बाहर आ गए, लेकिन जितेंद्र उर्फ छोटू लापता है। लगभग 20 फायर टेंडरों को सेवा में लगाया गया। 10 फायर टेंडर अभी भी मौके पर मौजूद हैं। आग बुझाने का काम अब भी जारी है। पूरी तरह आग बुझने पर आगे की जानकारी मिल सकेगी।
तीसरी और चौथी मंजिल पर रहते हैं परिवार
करीब 150 गज में बनी इस इमारत में रेमंड ब्रांड का कपड़ों का शोरूम चल रहा था। इस इमारत के मालिक पदम सिंह और उनके भाई संजय सिंह हैं। ग्राउंड फ्लोर पर एक रेमंड शोरूम चलाई जा रहा था और दूसरी मंजिल पर उसका गोदाम स्थित है। वहीं तीसरी और चौथी मंजिलों पर परिवार रहते हैं। सुबह जब आग लगी तो सभी निवासी सुरक्षित बाहर आ गए, लेकिन जितेंद्र उर्फ छोटू लापता है। लगभग 20 फायर टेंडरों को सेवा में लगाया गया। 10 फायर टेंडर अभी भी मौके पर मौजूद हैं। आग बुझाने का काम अब भी जारी है। पूरी तरह आग बुझने पर आगे की जानकारी मिल सकेगी।
डिविजनल फायर ऑफिसर एके जयसवाल ने कहा कि 'सुबह 6.05 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। हमने उस वक्त पर्याप्त संख्या में दमकल की गाड़ियां भेजी थींं। आग की भयावहता को देखते हुए दमकल की गाड़ियां की और संख्या बढ़ा दी गई। आग बुझान का काम अभी काम चल रहा है, हमने लगभग इमारत में एंट्री कर ली है और अंदर तलाशी अभियान जारी है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us