चौकी गिरौदपुरी पुलिस द्वारा होली पर्व के दिन अपने पड़ोसी पर लोहे के राड से प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी दो सगे भाईयों को किया गया गिरफ्तार

Views


युवराज यादव

बलौदाबाजार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  सदानंद कुमार एवं अति0 पुलिस अधीक्षक  अविनाश ठाकुर के निर्देशन में तथा थाना प्रभारी गिधौरी टुंडा निरीक्षक  के सी दास के मार्गदर्शन में होली के दिन पड़ोसी पर लोहे की राड से प्राणघातक हमला के अपराध को संज्ञान में लेते हुए प्रकरण को जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश पर आज दिनांक 26-03-2024 को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।मामला दिनांक 25.03.2024 की है कि प्रार्थी दिलीप केवट ग्राम रामपुर अपने घर में था कि रात्रि लगभग 09:00 बजे उनके पड़ोसी दिलीप सोनझरी और उनके छोटे भाई दीपक सोनझरी गली में गाली गलौज कर रहे थे, जिसे प्रार्थी द्वारा मना करने पर तुम कौन होते हो मना करने वाले बोलकर गंदी-गंदी गाली देते हुए हाथ मुक्का एवं दिलीप सांझरी द्वारा हाथ में रखे लोहे के रोड से जान से मारने की नीयत से सिर पर प्राणघातक हमला कर दिया, जिससे प्रार्थी के दाहिने आंख के ऊपर सिर में गंभीर चोट लगा एवं दाहिने कंधे में चोट लगा है, की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी गिरोधपुरी में अपराध क्र. 74/2024 धारा 294,307,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान मामला को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चौकी गिरोधपुरी में टीम गठित कर रिपोर्ट के चंद घंटे बाद आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपियों को जेल निरूद्ध किया गया है। आरोपियों में दिलीप सोनझरी पिता बुधारू सोनझरी उम्र 43 वर्ष एवं दीपक सोनझरी पिता बुधारू सोनझरी उम्र 35 वर्ष दोनों सकिनांन रामपुर चौकी गिरोधपुरी शामिल है। 

उपरोक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक सुनील खुटे प्रधान आरक्षक जितेंद्र कुमार साहू, राम प्रवेश घृतलहरे, आरक्षक वीरेंद्र साहू, मनोज साहू की सराहनीय भूमिका रही