आबकारी नीति घोटाले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुसीबत बढ़ती जा रही है। आज दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें ईडी की गिरफ्तारी से राहत देने से इनकार कर दिया तो वहीं शाम होते- होते ईडी की टीम कई अधिकारियों के साथ अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची। ईडी की टीम ने अरविंद केजरीवाल से दो घंटे तक पूछताछ की। उसके बाद सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीएम की गिरफ्तारी का आप मंत्री और समर्थक विरोध कर रहे हैं।
- 2 घंटे की पूछताछ के बाद ED ने अरविंद केजरीवाल को किया गिरफ्तारईडी की टीम आज शाम को अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची और करीब दो घंटे तक उनसे पूछताछ की। उसके बाद अब अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। कुछ देर में अरविंद केजरीवाल को ईडी अपने दफ्तर लेकर जाएगी।
- ये अरविंद केजरीवाल को रोकने की साजिश है- दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैनप्रवर्तन निदेशालय की टीम के दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पूछताछ के लिए पहुंचने पर दिल्ली के मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। यह AAP और अरविंद केजरीवाल को रोकने की साजिश है। दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल से प्यार करती है और वे इसका जवाब भाजपा को देंगे।"
- अगर केजरीवाल जेल जाते हैं तो वो वहीं से ही सरकार चलाएंगे - दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयलअगर ये केजरीवाल जी को गिरफ्तार करते हैं, तो वह जेल से सरकार चलाएंगे। पार्टी के तमाम पार्षदों, विधायकों, सांसदों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और दिल्ली की जनता से पूछकर ये सामूहिक निर्णय पहले ही लिया जा चुका है। दिल्ली की जनता भी इस पर मुहर लगा चुकी है। तो केजरीवाल जी जेल से ही सरकार चलाएंगे, किसी और को सीएम बनाने का सवाल ही नहीं उठता : दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल (इनपुट - प्रशांत सोनी)
- आप के कुछ विधायकों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लियासीएम आवास के पास सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने डीटेन करना शुरू किया। आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह, हाजी युनूस और ऋतुराज को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया, बसों में बैठाकर थाने भेजा।
- दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार भी कर लिया जाए तो भी वह इस्तीफा नहीं देंगे।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us