भाजपा मण्डल कसडोल का चुनावी बैठक संपन्न....

Views

Yuvraj Yadav

कसडोल। आगामी लोकसभा चुनाव को भारी मतों से जितने आज भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा चुनाव कार्यालय कसडोल में कार्यकर्ताओ की मण्डल स्तरीय बैठक रखी गई, जिसमें पार्टी द्वारा दिए गए कार्यों की गहन समीक्षा की गई वहीं आने वाले 30 मार्च को हर बूथ के कम से कम 100 घरों में पार्टी का झंडा लगाना है l बैठक में मुख्यातिथि की आसंदी से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं विधानसभा सभा संयोजक डॉ अजय राव ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाएँ किसी से छिपी नहीं है l हर गांव शहर के 90% से अधिक लाभार्थी हैं l हमारे कार्यकर्ताओ को हर बूथ में लाभार्थियों के घर जाकर चाय पीना है,और उनसे चर्चा करनी है l चाय पे चर्चा के दौरान केंद्र की मोदी सरकार एवं राज्य की विष्णु देव सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए उनकी प्रतिक्रिया लेनी है l किसी से बहस नहीं कर आने वाले समय में समाधान करने का आश्वासन देना है जिससे पार्टी की ओर उनका झुकाव बढ़े और लोकसभा चुनाव में हमें लाभ मिले l साथ ही लाभार्थियों को 9090902024 नं. पर मोबाइल से डायल करवाकर भाजपा का सदस्य बनाने का काम भी करना है l यह हमारा अनवरत प्रक्रिया है जो लगातार चलते रहना चाहिए l बैठक को मण्डल अध्यक्ष मेलाराम साहू एवं पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने भी सम्बोधित किया l वहीं आभार प्रदर्शन मण्डल प्रभारी गिरधारी लाल वर्मा ने किया l



         इस अवसर पर इनके अतिरिक्त जिला प्रतिनिधि संतोष कश्यप, महामंत्री अंजीव जायसवाल, रामचंद्र ध्रुव एवं चन्द्रिका पटेल, उपाध्यक्ष एवं कार्यालय प्रभारी डॉ सुदीप मानिकपुरी, उपाध्यक्ष सोनाराम यादव, मंत्री अनिल श्रीवास, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शीला वर्मा,जिला कार्यसमिति सदस्य सीमा थवाईत, मण्डल अध्यक्ष अनुराधा कर्ष,उपाध्यक्ष निर्मला साहू, जवा बाई वर्मा, ममता कर्ष, अनीता कैवर्त,युवा मोर्चा महामंत्री समारु कैवर्त एवं राजू साहू, अजय शर्मा, गोटीलाल साहू, गोपाल साहू, शिव साहू,अजय मिश्रा ,युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष गणेश शंकर साहू, गुनीराम साहू, विनोद बंजारे, मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम कैवर्त, पिछड़ा वर्ग मोर्चा मण्डल अध्यक्ष दिलहरण जायसवाल, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष फनिदेव पटेल, हेमदास मानिकपुरी,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता गण उपस्थित रहे l