राजनांदगांव। स्थानीय माहेश्वरी भवन में महिला मंडल द्वारा इस वर्ष होली उत्सव कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस और डांस का प्रोग्राम आयोजित किया गया। फैंसी ड्रेस का थीम देश की महान नारियों के रूप में प्रस्तुति देनी थी, जिसमें महिला मंडल के सभी आयु वर्ग से महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सीनियर ग्रुप में अमिता मूंदड़ा-द्रौपदी, राधा लड्डा-अहिल्या बाई होलकर, अनुपम सदानी-सरोजिनी नायडू, सरला राठी-झांसी की रानी, वहीं जूनियर ग्रुप में बिंदु बागनी-तीजन बाई, गीतिक चितलांगिया-स्मृति ईरानी, सोनल लड्डा-सावित्री बाई फुले, प्रियंका भट्टर-झांसी की रानी, वसुधा लड्डा-वंदनी माता भगवती देवी और कुसुम गांधी-किरण बेदी की वेशभूषा में प्रस्तुति दी, जिसमें सीनियर ग्रुप में राधा लड्डा को प्रथम, अमिता मूंदड़ा को द्वितीय एवं जूनियर ग्रुप में वसुधा लड्डा प्रथम एवं बिंदु बागानी और सोनल लड्ढा को द्वितीय पुरस्कार मिला। राधा कृष्ण थीम नृत्य में तोशिका बागानी एवं कुसुम गांधी को विशेष पुरस्कार मिला। साथ ही होली थीम में आई पिंकी धूत को होली म्ीन का पुरस्कार मिला।
अध्यक्ष दीपा बागड़ी, सचिव अनिता चितलांग्या, कोषाध्यक्ष सीमा डागा द्वारा फूलों की वर्षा सहित गुलाल से रंग लगाकर महिला मंडल को होली पर्व की बधाई दी। कार्यक्रम की रूपरेखा एवं संचालन सांस्कृतिक मंत्री रुपाली गांधी द्वारा किया गया।
होली उत्सव कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष शशि गट्टानी, संरक्षक सरस्वती लोहिया, सांस्कृतिक मंत्री सुषमा राठी, जिला अध्यक्ष विनीता डागा, जिला सचिव प्रीति चितलांग्या एवं स्थानीय टीम से उपाध्यक्ष विमला लड्डा एवं वर्षा डागा, सहसचिव सरिता डागा, पूर्व अध्यक्ष शिला गांधी एवं नेमा लोहिया सहित कार्यकारिणी सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम के समापन में स्वल्पाहार की व्यवस्था रखी गई। यह जानकारी मीडिया प्रभारी पिंकी धूत ने दी।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us