युवराज यादव
कसडोल । लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद बड़े नेताओं का दौरा शुरू हो चूका है। इसी तारतम्य में गुरूवार को जांजगीर चाम्पा के लोकसभा स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन में छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट शामिल होने जा रहे थे। इसी बीच कसडोल में छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत व लोकसभा जांजगीर चाम्पा सीट से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी डॉ. शिव कुमार डहरिया का कसडोल विधायक संदीप साहू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं नें नगर में बाइक रैली निकालकर भव्य स्वागत किया।
इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि - इस बार लोकसभा का चुनाव में हम सभी को मिलजुलकर साथ में काम करने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्त्ता जमीनी स्तर पर लोगों से संवाद कायम करें।मुझे पूरा उम्मीद है की इस बार जनता बदलाव चाहती है और जिस प्रकार से आप लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया आप लोगों का स्नेह और प्यार देखने को मिल रहा है, मुझे पूरा उम्मीद, आशा और विश्वास है कि आप लोग इस बार कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट कर डॉ. शिवकुमार डहरिया को प्रचंड मतों से विजयी बनाएंगे।
कांग्रेस से प्रत्याशी डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि कार्यकर्ता अभी से कमर कसकर तैयार रहे क्योंकि इस बार केन्द्र में भाजपा के खिलाफ लोगों में भारी आक्रोश है। भाजपा के तुष्टिकरण की राजनीति को जनता भलीभांति समझ चुकी है, भाजपा राज में महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है। इससे लोग परेशान है, जनता इस बार बीजेपी को उखाड़ फेकने के लिए आतुर है।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कार्यकारी दयाराम वर्मा, अविनाश मिश्रा, नीलू चंदन साहू, निरेन्द्र क्षत्रीय, कमलेश साहू, योगेश बंजारे, गायत्री कैवतर्य, अशोक यादव, चंदन साहू, भावेश यादव, भागवत थवाईत, ओमेश खुटे, मिलन डहरिया, खीकराम वर्मा सहित भारी संख्या में कोंग्रेसी कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
थाना कसडोल पुलिस द्वारा शादी करने का झांसा देकर महिला के सांथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार..... पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट के 12 घंटे के भीतर आरोपी को किया गया गिरफ्तार........
रमेश पटेल हो सकते हैं भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी
Weather
विज्ञापन 4
Follow us