मुस्लिम हॉल बैजनाथपारा में दस रोज़ तरावीह में कलाम पाक मुकम्मल हुआ

Views


हर साल की तरह इस साल भी मुस्लिम हॉल बैजनाथपारा में दस रोज़ तरावीह में कलाम पाक मुकम्मल करने का इंतज़ाम किया गया।
ये दस रोजा तरावीह के बानी और इसकी शुरुवात मुफक्कीरे इस्लाम हज़रत मौलाना अकबर अली फारूकी रहमतुल्लाह अलैह ने की थी ये तरावीह मुसलसल 26 सालों से हो रही  है | तरावीह 20/03/2024 बरोज़ बुध के दिन मुकम्मल हुए । तरावीह मौलाना हाफ़िज़ शफीउल हसन साहब दिल्ली ने पढ़ाई । मुफ़्ती हाफ़िज़ मो.शरीफ साहब अज़हरी ने सामेअ और मौलाना शमशुद्दीन मठपुरैना ने मोअज्जन और मौलाना कातिब अली इमाम ने मुकब्बिर का काम अंजाम दिया।तरावीह में क़ुरान की तफ़्सीर माहे रमज़ान की फ़ज़ीलते मुफ़्ती मोहम्मद शरीफ अज़हरी साहब ने बयान फरमाई।

इस मौके पे जानशीने मुफक्कीरे इस्लाम हज़रत मौलाना एहतेशाम अली फ़ारूक़ी साहब ने अपनी तकरीर में इल्म पे रोशनी डालते हुए कहा कि अपने बच्चो को अच्छे से अच्छे तालीम दिलाने की कोशिश करे क्योंकि वही उनकी कामयाबी का जरिया है और उन्होंने कहा यहां दस रोज़ तरावीह का समय 9.30 इसलिए रखा गया है ताकि कारोबारी और जो लोग अक्सर दौरा करते रहते है उनकी इस दस रोज़ में एक क़लम पाक मुकम्मल हो सके और उन्होंने कहा यहां सिर्फ कलाम पाक मुकम्मल हुआ है आपको तरावीह तब तक पढ़नी है जब तक ईद का चांद न दिख जाए ।
और उन्होंने कौम को पैगाम दिया कि सलाम को आम करो छोटा हो या बड़ा अल्लाह की रजा  के लिए सलाम किया करो और इस मुकद्दस महीने में सेहरी वक्त जब उठा करो तो तहज्जुद की 2 रकात नाफिल जरूर पढ़ लिया करो । उसके बाद खलीफा ए  हुजूर सरकार कलां मुफ्ती मौलाना मंसूर आलम अशरफी साहब ने रमजान की फजीलत बयान की ।

उसके बाद मुफ़्ती मो.शरीफ अज़हरी साहब, मुफ़्ती मौलाना मंसूर आलम अशरफी साहब ने फातेहा दी कामों मिल्लत के लिए दुआ मांगी।

बाहर से आये हुए मेहमानों का इस्तेकबाल कमेटी की तरफ से जनाब मास्टर इक़बाल शरीफ साहब ने किया ।

इस मौके पर जनाब एजाज़ ढेबर साहब (महापौर),  शहज़ादे मुफक्कीरे इस्लाम डॉ मुजाहिद अली फारूकी  , डॉ अतीकुर्रहमान , बदरुद्दीन खोखर, हाजी जावेद रजा,मो नफीस, हसरत खान,डॉ. मौलाना हाफ़िज़ जहीरुद्दीन , डॉ .मौलाना रज्जाक अशरफी , हाजी शोबी ,मो.फुरकान, अकरम खान, शमशुद्दीन अंसारी, डॉ ऐनुल हक कुरैशी, अमीन अंसारी, अहफाज़ कुरैशी , मो फैज़ान कुरैशी  ,शफीकुर रहमान , मुज़फ्फर हुसैन , शोएब शरीफ , असगर हुसैन , आसीम खान और भी लोग मौजूद थे।