उज्जैन/भोपाल. मध्यप्रदेश में उज्जैन स्थित प्रसिद्ध
महाकाल मंदिर में आज भस्मार्ती के दौरान आग लगने के कारण 14 व्यक्ति घायल
हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्वयं उज्जैन प्रशासन से संपर्क किया और
अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि महाकाल
मंदिर में भस्मार्ती के दौरान आग लगने की घटना की दंडाधिकारीय जांच
(मजिस्ट्रियल इंक्वारी) के आदेश दे दिए गए हैं। जिला पंचायत के मुख्य
कार्यपालन अधिकारी मृणाल मीना और अपर कलेक्टर अनुकूल जैन संपूर्ण घटना की
जांच कर रिपोर्ट तीन दिनों में सौंपेगे।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि भस्म आरती के दौरान कपूर की थाली से आरती के
दौरान गुलाल थाली में अचानक गिरी और थाली गिरने से गर्भगृह में आग भभक गयी।
आग पर तुरंत काबू पाया गया, लेकिन तब तक 14 पुजारी और अन्य लोग झुलस गए।
इन सभी को तत्काल जिला अस्पताल में पहुंचाया गया। सभी का इलाज किया जा रहा
है। आठ घायलों को इंदौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शेष का इलाज
उज्जैन में जारी है। महाकाल मंदिर में दर्शन व्यवस्था सुचारू रूप से बहाल
कर दी गयी है।
घायलों में सत्यनारायण, चिंतामण, रमेश, मनोज, महेश, शिवम, अंश, संजय,
विकास, आनंद, सोनू, राजकुमार, कमल और मंगल शामिल हैं। घटना की सूचना के बाद
कलेक्टर और वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us