जैन दिगंबर आचार्य विद्यासागर जी महाराज को विनयांजलि देने उमड़ा जनसैलाब

Views

राजनांदगांव। 25 फरवरी, दिन-रविवार को युग दृष्टा, राष्ट्र संत जैन दिगंबर आचार्य 108 श्री विद्यासागर जी महाराज को उनकी आगम संगत महावीर पथ पर चलते हुए समाधि संलेखना उपरांत सकल जैन श्री संघ द्वारा दिगंबर जैन मंदिर के सामने गंज लाइन में सकल जैन समाज एवं संस्कारधानी राजनांदगांव के सभी समाज के एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भावभीनी विनियांजलि दी गई। जैन समाज के सूर्यकांत जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि दिगंबर जैन समाज के भावी आचार्य 108 श्री समय सागर जी महाराज के निर्देशानुसार 25 फरवरी को एक साथ पूरे भारत में आचार्य भगवान को विंनियांजलि दी गई। इसी श्रृंखला में राजनांदगांव में भी सकल जैन श्री संघ द्वारा राजनांदगांव की सभी समाज के अनुयायियों ने वर्तमान के वर्धमान की मोक्ष यात्रा उपरांत अपनी भावांजली प्रेषित की, जिसमें सबसे पहले आचार्य श्री जी के तैल चित्र  का अनावरण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। श्री जैन ने बताया कि दिगंबर जैन समाज के प्रत्येक घर से महिला मंडल द्वारा एक दीपक आचार्य भगवान के लिए जलाया गया। वहीं राजपूत महासभा द्वारा 108 दीपकों की दिव्यांजलि की गई एवं उपस्थित गुरुभक्तों ने दीप जलाकर अपने भावांजलि व्यक्त की। वहीं विंनियांजलि सभा में आचार्य श्री विद्यासागर महाराज जी के बचपन से लेकर दीक्षा तक एवं दीक्षा से लेकर समाधि तक के संस्मरण का वीडियो क्लिप एलईडी के माध्यम से उनकी उत्कृष्ट चर्या, उनके विचार, मानव समाज को लेकर उनका चिंतन, जीव दया के प्रति उनकी करुणा, देश के स्वाभिमान और आत्मनिर्भरता जैसे विषयों पर उन्होंने जो कार्य अपने जीवन में विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से किया, उसका चित्रण देखकर उपस्थित शहरवासियों के आंसू छलक पड़े। विनयाजलि सभा का संचालन चंद्रगिरी तीर्थ क्षेत्र के मंत्री चंद्रकांत जैन ने किया। विनयांजलि सभा को मुख्य रूप से सर्वप्रथम दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष अशोक झांझरी ने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि आचार्य भगवान का आशीर्वाद राजनांदगांव की जैन समाज को बहुत मिला, उनके दर्शन में बिताया गया हर क्षण अविस्मरणी है। आचार्य भगवन ने राजनांदगांव दिगंबर समाज को नए मंदिर निर्माण का जो आशीर्वाद दिया है, वह कई जन्मों तक हमारे आने वाली पीढियां के लिए भी यादगार रहने वाला है। हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके आदेशानुसार जल्द से जल्द भगवान नेमिनाथ का जिनालय उनकी मंशा के अनुरूप निर्मित करें।
इसी क्रम में राजनांदगांव कलेक्टर संजय अग्रवाल ने अपने को सौभाग्यशाली बताते हुए कहा कि मेरे दोनों कार्यकाल में मुझे गुरुदेव का आशीर्वाद और दर्शन का सौभाग्य मिला है, इस बीच चंद्रकांत जैन ने संचालन करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आचार्य विद्यासागर जी के नाम से पुरस्कार और विद्यापीठ की स्थापना और रायपुर में गौशाला संचालित करने की घोषणा की, जिसका उपस्थित जैन समाज और सभी समाज के गणमान्यजनों ने ताली बजाकर स्वागत किया। विनियांजली सभा को मुख्य रूप से महापौर हेमा देशमुख, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, खूबचंद पारख, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, सकल जैन समाज के अध्यक्ष मनोज बैद, सूर्यकांत जैन, प्रसिद्ध कवि चंद्रसेन भोपाल, पूर्व महापौर नरेश डाकलिया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, पदम कोठारी, दिगंबर जैन समाज के सचिव रविकांत जैन आदि ने अपनी भावांजलि व्यक्त की भावांजलि के उपरांत आचार्य श्री जी की भक्ति भजन गायक टीना जैन, चंद्रेश जैन, सजल वैद ने सुमधुर भजनों के माध्यम से आचार्य भगवान के संस्मरणों की याद ताजा की। तत्पश्चात आचार्य श्री जी की आरती कर सभा का समापन किया गया।
उक्त अवसर पर बड़ी संख्या में सकल जैन समाज के सदस्य महिलाएं, तेरापंथ स्थानकवासी जैन समाज, माहेश्वरी समाज, राजपूत महासभा, अग्रवाल समाज, खंडेलवाल समाज, पूज्य सिंधी समाज, बाल समाज गंज लाइन, बागेश्वर धाम समिति, गुप्ता समाज सहित बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे। मुख्य रूप से एसडीएम अरुण वर्मा, पूर्व महापौर अजीत जैन, अनिल बड़कुल, राजेंद्र सुराणा, ओम कांकरिया, दिनेश लोढ़ा, पुरुषोत्तम गांधी, नंदलाल राठी, नरेश जैन, राजू डागा, महेश अग्रवाल, डॉक्टर नरेंद्र गांधी, राहुल जैन, सागर जैन, सुभाष जैन, शरद तिवारी, जय नारायण सिंह, मनीष गौतम, कोमल सिंह राजपूत, प्रज्ञा पंकज गुप्ता, रानू जैन, मधु वैद, अनीश जैन, पूनम जैन, निखिल जैन, रिंकू झांझरी, चंद्रेश जैन, सुधेश जैन, ललित जैन, राकेश जैन, रमेश जैन छुरिया जितेंद्र सिंह पत्रकार, शरद जैन, कमलेश जैन, प्रकाश जैन, पप्पू भैया, अनिल जैन, निक्की जैन, बलराज जैन, जीनेश जैन, जितेंद्र जैन, प्रभात जैन, चीमन जैन, अरुण गंगवाल, सुभाष हुंका, ताराचंद नाहटा, राजा मखीजा, अमर लालवानी, सीरीश जैन, प्रिंशु जैन, यश जैन सहित बड़ी संख्या में गुरु भक्त उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन दिगंबर जैन समाज के सचिव रविकांत जैन ने किया।