देहरादून, उत्तराखंड विधानसभा (विस) का वित्तीय
वर्ष, 2024-25 का बजट सत्र सोमवार को सुबह 11 बजे से राज्यपाल सेवानिवृत
लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह के अभिभाषण से शुरू होगा।
रविवार को हुई कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में आज से आगामी 01 मार्च तक के
उपवेशनों का कार्यकम निश्चित किया गया। इसके अनुसार, राज्यपाल पूर्वाहन
11.00 बजे अपना अभिभाषण सदन में प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद अपराहन 03.00
बजे विस अध्यक्ष द्वारा राज्यपाल के अभिभाषण के पाठ का वाचन किया जाएगा।
मंगलवार 27 फरवरी को विभिन्न अध्यादेशों को सदन के पटल पर रखा जाएगा। जबकि
उसी दिन अपराह्न 12:30 बजे वित्तीय वर्ष, 2024-25 के आय-व्ययक का
प्रस्तुतीकरण किया जाएगा।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us