राजनांदगांव। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ आईटीआई कर्मचारी-अधिकारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर 23 फरवरी को जिला कलेक्ट्रेट, राजनांदगांव में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे सौंपा गया।
ट्रेनिंग, परिवीक्षा अवधि, समयमान, पदोन्नति, आरक्षण रोस्टर कार्य, वंचित किए जा रहे लाभ को प्रदान किए जाने आदि विभिन्न समस्याओं के निराकरण बाबत छग प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अरुण देवांगन के मार्गदर्शन में कार्यवाहक अध्यक्ष हरीश भाटिया, आनन्दकुमार श्रीवास्तव (जिला सचिव) के नेतृत्व में प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर राजनांदगांव छत्तीसगढ़ आईटीआई कर्मचारी-अधिकारी संघ के अध्यक्ष विजय सिन्हा, एनएस महिपाल, श्रीमती डी. ईश्वरी, डीके रावटे, श्रीमती तुपति पगारे, श्रीमती हेमलता मंडले, एलएन कंवर, बी.सुधाकर आदि कर्मचारी साथी उपस्थित रहे। उक्ताशय की जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में विजय सिन्हा ने दी।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us