शहडोल पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक की पहल से 13 वर्षीय बालक उमरिया जिले से दस्तयाब

Views

शहडोल ! जिले के सोहागपुर निवासी दंपत्ति के द्वारा थाना सोहागपुर में रिपोर्ट की गई थी कि उनका 13 वर्षीय बेटा जो 08 वी कक्षा में पढ़ता है। दिनांक 22.01.24 को दोपहर में घर से बिना बताये कहीं चला गया था। स्कूल में पता करने पर यह बताया गया कि वह दिनांक 23.01.24 को स्कूल आया था उसके बाद से कहीं पता नहीं चला। थाना सोहागपुर द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध किया गया एवं बालक की दस्तयाबी के प्रयास प्रारंभ किये गए किंतु काफी प्रयासों के बाद भी बच्चे का पता नहीं चल पा रहा था। बच्चे के माता-पिता के द्वारा पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक के समक्ष निवेदन किया गया जिसके उपरांत पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा तत्काल सोहागपुर पुलिस एवं सायबर सेल को उक्त बालक को खोजने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए ! सायबर सेल और सोहागपुर पुलिस के सहयोग से उक्त बालक
को ग्राम देवगवां खुर्द थाना नौरोजाबाद से दस्तयाब किया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान बच्चे के संबंध में जानकारी मिली कि वह अपने घर से पढ़ाई-लिखाई की बात को लेकर नाराज होकर घर से शहडोल रेल्वे स्टेशन चला गया था ! रेल्वे स्टेशन में उक्त बालक को ग्राम देवगवां खुर्द में रहने वाला एक व्यक्ति मिला। जब बच्चे ने उस व्यक्ति को यह बताया कि उसके माता-पिता नहीं है तब बालक को अनाथ एवं असहाय मानकर वह उसे अपने साथ अपने घर ग्राम देवगवां खुर्द ले गया था। उक्त बालक को पुलिस ने सुरक्षित दस्तयाब करते हुए उसके माता-पिता को सुपुर्द किया है।