विकसित भारत संकल्प यात्रा : मांदरी की थाप पर झुमते हुए करमरी, नयानार, धौड़ाई, उड़िदगांव, सुलेंगा धौड़ाई और टीमनार हुआ कार्यक्रम का आयोजन

Views

 


नारायणपुर, नारायणपुर जिले मे विकसित भारत संकल्प यात्रा का सफल क्रिन्यानवयन हेतु कलेक्टर एवं अध्यक्ष अजीत वसंत तथा नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन में जिले के ग्राम पंचायत नयानार, धौड़ाई, करमरी, उड़िदगांव, सुलेंगा धौड़ाइ और टीमनार में आयोजित किया गया। ग्राम पंचायत करमरी में मांदरी की थाप पर झुमते हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम वासी इस आयोजन से इतने खुश नज़र आए कि उन्होंने मांदरी नृत्य की थाप से इस कार्यक्रम की शोभा को कई गुना बढ़ा दिया। कार्यक्रम के डे नोडल अधिकारी डॉ दीपेश रावटे ने बताया भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने के इस कार्यक्रम में ग्रामवासियों का अच्छा प्रतिसाद मिला। आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, किसान क्रेडिट कार्ड सहित अन्य योजनाओं की जानकारी लेने ग्रामवासियों की भीड़ जुटी रही। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना और किसान क्रेडिट कार्ड के लाभार्थियों ने मेरी कहानी मेरी ज़ुबानी के तहत अपने अनुभव सभी लोगों से साझा किए। कार्यक्रम के अंत में विकसित भारत का संकल्प लिया गया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम उपस्थित होकर ग्रामीणजन भारत सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे है। भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में ग्रामीण क्षेत्रों हेतु आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना (ग्रामीण), पीएम उज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व), जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो फर्टिलाईजर इसके अतिरिक्त सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन, एकलव्य आवासीय विध्यालय में पंजीयन, स्कॉलरशीप योजना, वन अधिकार पट्टा व्यक्तिगत एवं सामूहिक, वन धन विकास केन्द्र योजना शामिल हैं। इसी तरह शहरी क्षेत्रों हेतु पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत अभियान (शहरी), पीएम ई-बस सेवा, कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन (अमृत), पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, पीएम सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान अवसंरचना, आरसीएस उडान, वंदे भारत ट्रेने और अमृत भारत स्टेशन योजना और स्वामित्व योजना आदि शामिल हैं।