विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विभागों द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालों का किया अवलोकन
विकसित भारत संकल्प यात्रा से जन-जन तक पहुंचाएं केंद्र शासन की योजनाएं-श्री राकेश कुमार
हितग्राहियों को पीएम आवास निर्माण पूर्ण, पीएम उज्जवला योजना , किसान क्रेडिट कार्ड, प्रमाण पत्र प्रदाय किया
जशपुरनगर, केन्द्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने
के लिए प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। इसी कड़ी
में आज जशपुर जिले में कुनकुरी विकासखंड के ग्राम लोधमा में लगाए गए शिविर
में केन्द्र सरकार के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ,डीपीआईआईटी श्री राकेश कुमार
शामिल हुए। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विभागों द्वारा लगाए
गए विभिन्न विभाग के स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने सभी स्टालों का
अवलोकन करते हुए अधिकारियों एवं हितग्राहियों से चर्चा की। उन्होंने केंद्र
सरकार की सभी योजनाओं की ग्राम पंचायत में किये जा रहे क्रियान्वयन की
जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य है सारे कार्यक्रमों और
योजनाओं को सारे लोगों तक पहुंचाना है। अधिक से अधिक हितग्राहियों को सभी
योजनाओं का लाभ दिलाए।विकसित भारत संकल्प यात्रा से जन-जन तक अंतिम व्यक्ति
तक पहुंचाएं केंद्र शासन की योजनाएं।इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनों को
विकसित भारत की शपथ भी दिलाई।
हितग्राहियों को पीएम आवास निर्माण पूर्ण, पीएम उज्जवला गैस योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रमाण पत्र प्रदाय किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि श्री राकेश कुमार और अन्य अतिथियों ने उज्ज्वला
गैस के हितग्राहियों,किसान क्रेडिट कार्ड के लाभार्थियों को कार्ड देकर
योजना का लाभ दिलाया। साथ ही लोधमा ग्राम पंचायत को ओ डी एफ प्लस मॉडल
ग्राम पंचायत बनने पर अभिनंदन पत्र सरपंच को प्रदाय किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री रोहित साय, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती
अनीता सिंह, सरपंच श्रीमती जशीनता लकड़ा, श्री सुनील राय,असलम आजाद, गौतम
राय, तहसीलदार श्रीमती पूनम तिग्गा, जनपद सीईओ श्री कमलकांत, स्थानीय
जनप्रतिनिधि सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।शिविर में विभिन्न
विभागों द्वारा केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के संबंध में आम जनता को
जानकारी दी गई।
गौरतलब है कि केन्द्र शासन की योजनाओं को अधिक से अधिक पात्र
हितग्राहियों को पहुंचाने की दिशा मेंविकसित भारत संकल्प यात्रा चलाया जा
रहा है। जिसमें केन्द्र एवं राज्य शासन व्यवस्थित एवं समन्वित तरीके से
कार्य करेंगे। इसी कड़ी में ग्रामीण एव शहरी क्षेत्र में चलाए जाने वाले
अभियान के लिए व्यापक पैमाने पर कार्य किया जाना है। जिसमें मुख्यतरू
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री
उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना, स्टार्टअप योजना, स्टैण्डअप
इंडिया, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन,
प्रधानमंत्री ई-बस सेवा, प्रधानमंत्री जन-औषधि योजना, अटल मिशन (अमृत
योजना), उजाला योजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल पेमेंट इन्फ्रास्ट्रकचर योजना,
खेलो इंडिया, वंदे भारत ट्रेन एवं अमृत भारत स्टेशन योजना के प्रभावी
क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई ।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us