एटीएम से पैसे निकले तो लगा चोरी का पता

Views

  ATM से ऐसे चोरी होता है आपका पिन, ये है चोरों का सीक्रेट तरीका - Crime  AajTak

बूंदी सदर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार घटित हो रही है नैनवा रोड स्थित हनुमान कालोनी निवासी महावीर बैरवा के घर पर चोरो ने बीती रात चोरी की वारदात को अंजाम देते हुवे घर मे रखे हुए तीन एटीएम और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया कुछ दिन पहले उसके पिता का देहांत हुआ था वह पूरे परिवार के साथ रिहाना गांव में पिता की मौत की रस्मे निभा रहा था आज सुबह उसे 5 बजे बाद एटीएम से रुपये निकल जाने के मेसेजे प्राप्त हुआ तो उसे शंका हुई कि एटीएम तो घर की अलमारी में रखे हुए है फिर यह रुपये किसने निकाले उसने अपने पड़ोसियों के फोन किया तो पता चला कि घर के ताले टूटे हुए है महावीर तुरंत बूंदी आया और घर आकर देखा तो चोर चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके थे महावीर ने बताया कि वह अपने दो एटीएम और पत्नी के एक एटीएम पर पिन कोड नंबर लिखकर रखता था ताकि नंबर भूल जाने पर किसी भी प्रकार की परेशनि ना हो चोरो ने कार्ड पर पिन नंबर देख लिए उन्होंने मेरे एटीएम कार्ड से 20हजार ,bob से 25 हजार और पत्नी के एटीएम से 10 हजार रुपये निकाल लिए चोर घर से पत्नी का मंगलसूत्र तोड़िय,25 हजार नगदी और दुकान के गल्ले से 15 हजार रुपये चुरा ले गए सदर थाना पुलिस ने महावीर की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी