बड़े कनेरा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में ग्रामीणों को मिला शासकीय योजनाओं का लाभ

Views

 


विधायक सुश्री लता उसेण्डी भी शामिल हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा में

कोंडागांव, कोंडागांव विकासखण्ड के बड़े कनेरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची, जहां ग्रामीणों को विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ प्रदाय किया गया। स्थानीय विधायक सुश्री लता उसेण्डी ने इस अवसर पर ग्रामीणों को विकसित भारत बनाने का संकल्प दिलाते हुए कहा कि शासन की किसी भी महत्वपूर्ण योजना से कोई भी ग्रामीण न छूटे, इसके लिए गांव-गांव में यह यात्रा पहुंच रही है। इसके माध्यम से लोगों को शासकीय योजना का लाभ प्रदान करते हुए उन्हें विकसित भारत के निर्माण के लिए तैयार किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों को किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री मंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के तहत त्वरित लाभ मिलने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि यहां जो भी आवेदन प्राप्त हुए हैं, उनका त्वरित निराकरण किया जा रहा है।

सुश्री उसेण्डी ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण के साथ ही इस सुंदर धरती को हरी भरी और उपजाऊ रखने का संदेश भी यहां दिया जा रहा है। किसानों को खर्च और समय बचाने के लिए ड्रोन जैसी तकनीकी का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश को विकसित बनाने में सभी लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए शासन की प्रत्येक योजना का लाभ पात्रता अनुसार प्रदान करने के लिए गांव-गांव पहुंचनें का कार्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर हो रहा है तथा इस अवसर का लाभ सभी को उठाना चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ ही ग्रामीणों को कैलेण्डर, शासकीय योजनाओं पर आधारित लीफलेट का वितरण भी किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के सदस्य श्री बालसिंह बघेल, जनपद पंचायत के सदस्य श्री सुरेश देवांगन, सरपंच श्रीमती बसंती बघेल सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।