कोयलीबेड़ा :- ग्राम पंचायत चारगांव के आश्रित ग्राम
सरगीकोट (लाटापारा) मे करीब 8 से 10 मकान है जिसकी जनसंख्या 25 -30 परिवार
निवारसत है लेकिन अब भी यहां के ग्रामीण अंधेरे से जूझ रहे हैं। जिसमें
लाइट की समस्या के चलते स्थानीय ग्रामीण को काफी परेशानी का सामना करना
पड़ता है स्कूली बच्चों को भी अंधेरे के चलते पढ़ाई करने में काफी दिक्कतें
होती है ग्रामीणों का कहना है कि कई बार बिजली खंबे के लिए शासन-प्रशासन
को कई पत्र प्रेशित किये लेकिन समस्या का समाधान अब तक नहीं हुई आज भी
सरगीकोट ( लाटापारा) के 25-30 परिवार अंधेरे में रहने को मजबुर है।
ग्रामीणो का यह भी कहना है कि हम विधायक महोदय के पास भी समस्या को लेकर
लिखित शिकायत करने के उपरान्त भी हमारी समस्या की कोई सुनवाई नही हुई ।
स्थानीय ग्रामीण सन्नी राम मण्डावी का कहना है कि हम 5-6 आवेदन दे चुके
फिर भी आज तक हम लाईट की रोशनी से कोशो दुर है और हमरे पारा में पढ़ने
वाले बच्चो को भी काफी परेशानी का समाना करना पड़ता और आगे परीक्षाएं भी
नजदीक ही है ऐसे में बच्चो का भविष्य अंधेरे में ही रह जायेगी । यह समस्या
को लेके जाये तो जाये कहाँ ?
**आम आदमी पार्टी जिला
सोशल मिडिया प्रभारी रामकुमार कोमरा ने आडे हाथ लेते हुए कहा की बीजेपी की
सरकार हो या कांग्रेस की सरकार हो दोनो एक सिक्के के दो पहलू है दावे तो
बड़े बडे लेकिन आज तक मुलभुत सुविधा जैसे स्कुल ,अस्पताल , बिजली, पानी
जैसी सुविधा ग्रामीणो को मुहैया नही करा पाती है। स्कुल है तो शिक्षक की
कमी, अस्पताल है तो डॉक्टर की कमी तमाम विभागो में रवैया है**
सरगीकोट
( लाटापारा)में 8-10 घर स्थित होने के चलते बिजली नही पहुंच पायी होगी और
बिजली सर्व का कार्य हो चुका है फिर भी बिजली नही पहुंची है।
और सौर-ऊर्जा होने के चलते बिजली नही पहुंची होगी।
*सुखीराम उसेण्डी (सरपंच ग्राम पंचायत चारगांव)*
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us