इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे ने प्रोजेक्ट असिस्टेंट के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीवार इस पद पर आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें पहले भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।
पद के बारे में
प्रोजेक्ट और असिस्टेंट के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। बता दें, 6 महीने के लिए उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों के पास बीए/बीएससी/बीकॉम/बीबीए की डिग्री होनी चाहिए। इसी के साथ इंग्लिश लिखना और इंग्लिश बोलना आना चाहिए। जिन उम्मीदवारों के पास आईआईटी बॉम्बे में कम से कम एक साल का करने का अनुभव होगा, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।
आवेदन करने की तारीख
नोटिफिकेशन के अनुसार, इच्छुक उम्मीदवारों को 4 जनवरी, 2024 से पहले आधिकारिक आईआईटी बॉम्बे की वेबसाइट iitb.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। किसी भी उम्मीदवार के ऑफलाइन आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
कैसे करना है आवेदन
जो उम्मीदवार इस पद के लिए इच्छुक हैं, उन्हें निर्धारित समय सीमा तक या उससे पहले अपना आवेदन आईआईटी बॉम्बे की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जमा करना होगा। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी डाक के माध्यम भेजने की कोई जरूरत नहीं है। वहीं यदि उम्मीदवारों को आवेदन करने में कोई परेशानी हो रही है या वह आवेदन से जुड़ी जानकारी चाहते हैं तो ईमेल आईडी recruit@ircc.iitb.ac.in पर मेल कर सकते हैं।
ये होगा सिलेक्शन को प्रोसेस
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू की प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। सिलेक्शन कमिटी इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवार के अनुभव और प्रदर्शन के आधार पर पद और सैलरी का ऑफर देगी।
इतनी मिल सकती है सैलरी
आईआईटी बॉम्बे भर्ती 2023 की आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस पद के लिए सफल उम्मीदवारों को 14,400 रुपये से 31,200 रुपये तक प्रति महीने की सैलरी दी जाएगी। इसी के साथ चयनित उम्मीदवारों को 3,125 रुपये का कैंपस अलाउंस भी दिया जाएगा।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us