Dolphin Offshore Enterprises के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा, शेयरों का बंटवारा (Stock Split) 10 हिस्सों में किया जाएगा

Views

 


डॉलफिन ऑफशोर एंटरप्राइजेज (इंडिया) लिमिटेड (Dolphin Offshore Enterprises) के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। कंपनी के शेयरों का बंटवारा 10 हिस्सों में किया जाएगा। इस बात की जानकारी कंपनी की तरफ से शुक्रवार को दी गई है। बता दें, बीते कुछ समय से कंपनी के शेयरों की कीमतों में तूफानी तेजी देखने को मिली है। आइए विस्तार से जानते हैं इस स्टॉक स्प्लिट के विषय में -   

कंपनी ने 7 दिसंबर को शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर का बंटवारा 10 हिस्सों में किया जाएगा। जिसके बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। हालांकि, कंपनी ने अभी इस स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों का दमदार प्रदर्शन जारी 

शुक्रवार को कंपनी के शेयरों की कीमतों में 2 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया। जिसके बाद कंपनी के स्टॉक का भाव 971.95 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। बीते 6 महीने में इस मल्टीबैगर स्टॉक की कीमतों में 749 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बता दें, शेयर बाजार में कंपनी का 52 वीक लो लेवल 709.30 रुपये प्रति शेयर है।