शहडोल पुलिस द्वारा यात्री बसों की चेकिंग, कमी पायी जाने पर कार्यवाही की गई

Views


पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री कुमार प्रतीक के निर्देशन पर शहडोल पुलिस द्वारा यात्री बसों की चेकिंग एवं कार्यवाही हेतु विशेष मुहिम चलायी जा रही है। इसके तहत दिनांक 30.12.23 को विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा विभिन्न स्थानों पर चेकिंग लगायी जाकर बसों का औचक निरीक्षण किया गया। पुलिस के द्वारा बसों की फिटनेस, बीमा सर्टिफिकेट, आपातकालीन दरवाजे, अग्निशमन यंत्र,
फर्स्ट-एड बॉक्स, प्रदूषण सर्टिफिकेट, ड्रायवरों की निर्धारित वर्दी आदि की जांच की गई। पुलिस द्वारा लगभग 102 बसों के दस्तावेजों की जांच की गई एवं बसों का निरीक्षण किया गया । 35 बसों में निर्धारित मापदंडो के अनुरूप कमियां पायी गई उन बसों पर चालानी कार्यवाही की जाकर 26,500 /- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया। पुलिस के द्वारा बस संचालको एवं ड्रायवरों को यातायात नियमों का पालन आवश्यक रूप से पालन करने हेतु समझाइस दी गई। थानावार चालानी कार्यवाही का विवरण निम्नानुसार