रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट रही है। फिल्म में बॉबी देओल की एंट्री वाला सीन और इसका बैकग्राउंड म्यूजिक काफी वायरल हुए हैं। सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 17 में जब धर्मेंद्र पहुंचे तो Jamal Kudu सॉन्ग पर दोनों ने मिलकर यही सीन रीक्रिएट किया। दोनों का साथ दिया मीका सिंह, अरबाज खान, सोहेल खान और कृष्णा अभिषेक ने।
सलमान-धर्मेंद्र ने रीक्रिएट किया यह सीन
बिग बॉस 17 के मेकर्स ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसमें
अरबाज, सोहेल, सलमान, मीका और धर्मेंद्र को सिर पर कांच के ग्लास रखकर बॉबी
देओल वाले अंदाज में झूमते देखा जा सकता है। वीडियो के आखिर में कृष्णा
अभिषेक यह जोक भी मारते हैं कि पंजाबियों को खाली ग्लास कौन देता है भाई,
और उनके इस जोक पर सबके लिए हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है।
समर्थ करके दिखाएगा धर्मेंद्र की मिमिक्री
फैंस 31 दिसंबर की रात वाले एपिसोड में सलमान खान और
धर्मेंद्र की साथ में एंट्री वाला सीक्वेंस एन्जॉय कर पाएंगे। इससे पहले
मेकर्स ने एक वीडियो और जारी किया था जिसमें सलमान खान ने समर्थ से
धर्मेंद्र का स्वागत करने को कहा था और तब वह बॉलीवुड के हीमैन को उनकी
मिमिक्री करके दिखाते हैं। हालांकि मिमिक्री के दौरान वह धर्मेंद्र के उस
लिपलॉक सीन का भी जिक्र कर देते हैं जो फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम
कहानी' के लिए फिल्माया गया था।
सलमान के कहने पर समर्थ ने मांगी माफी
सलमान खान इस बर्ताव को अनुचित पाते हैं और लगे हाथ समर्थ से माफी मांगने
को कह देते हैं। समर्थ भी बहुत पोलाइट रहकर धर्मेंद्र से कह देते हैं कि सर
बच्चा समझकर... चिंटू समझकर माफ कर दो। सलमान खान और धर्मेंद्र वाले इस
एपिसोड में ना सिर्फ खिलाड़ियों ने बल्कि सलमान खान और धर्मेंद्र ने भी
जमकर मस्ती की है। यह सारा एंटरटेनमेंट आप 31 दिसंबर की रात को एन्जॉय कर
सकते हैं।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us