बिग बॉस 17 शो इन दिनों काफी दिलचस्प होता जा रहा है। जैसे-जैसे ये शो
आगे बढ़ रहा है, इसमें मजेदार ट्विस्ट एंड टर्न आ रहे हैं। शो से कई
कंटेस्टेंट को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। ऐसे में हर दिन घर में जीत
को लेकर कंटेस्टेंट के बीच जमकर घमासान मचा हुआ है। कई बार तो बात हाथपाई
तक भी पहुचं चुकी है। शो में बीते दिनों एक बड़ा बम फटा है। बिग बॉस के घर
में मुनव्वर फारुकी की गर्लफ्रेंड आयशा खान की एंट्री हुई है, जिसे बाद
काफी तमाशा देखने को मिल रहा है। खैर, इन सबके बीच इस हफ्ते के बिग बॉस
किंग का नाम सामने आ चुका है। आइए जानते हैं कौन है वो?बिग बॉस किंग बना ये खिलाड़ी
इस हफ्ते के बिग बॉस किंग के नाम सामने आ चुका है। इस हफ्ते बिग बॉस किंग
का ताज किसी और के नहीं, बल्कि मुनव्वर फारुकी के नाम हुआ है। इस रेस में
मुनव्वर ने अंकिता लोखंडे, विकी जैन, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, अभिषेक
कुमार और मन्नारा जैसे कई स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट को पीछे कर दिया। शुरू से
ही मुनव्वर फारुकी अपने गेम काे लेकर काफी स्ट्रॉन्ग रहे हैं। टॉप 5 की
लिस्ट में भी वह हमेशा ही पहले नंबर पर रहते हैं।
बीते दिनों घर में आयशा खान की हुई एंट्री
बात दें कि बिग बॉस के घर में बीते दिनों मुनव्वर फारुकी की कथित
गर्लफ्रेंड आयशा खान ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है। उनके आने के बाद अब
मुनव्वर का पूरा खेल ही पलट जाएगा। आयशा, मुनव्वर के एक-एक राज पर से पर्दा
उठा रही हैं। घर में आते ही आयशा ने मुनव्वर पर सवालों के तीर छोड़ने शुरू
कर दिए हैं। उनके कई झूठ अबतक सामने आ चुके हैं। आयशा के खुलासों के बाद
मुनव्वर काफी इमोशन भी होते नजर आए। अब देखना ये है कि अभी मुनव्वर के और
कितने राज खुलने बाकी हैं।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us