'बिग बॉस 17' में आयशा खान की वाइल्ड कार्ड एंट्री होने के बाद यह खुलासा हुआ कि मुनव्वर फारूकी का नाजिला से ब्रेकअप हो चुका है। वरना इससे पहले मुनव्वर घर के अंदर बार-बार बताते आए थे कि वह उनकी गर्लफ्रेंड हैं। वह उनकी ड्रेसिंग सेंस से लेकर खाने की फेवरेट चीजों का जिक्र करते थे। लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड में नाजिला का नाम कई बार आया। सलमान खान ने खुद भी उनका नाम लेकर मुनव्वर से पूछा कि क्या उनका रिश्ता खत्म हो गया है। शो में नाजिला की इतनी तर्चा हो रही है तो उसके बाद वह इंस्टाग्राम पर लाइव आईं।
नाजिला ने यूजर्स से की गुजारिश
मुनव्वर और आयशा के विवाद के बाद नाजिला ने लाइव आकर सभी से गुजारिश की कि
किसी के भी खिलाफ नफरत ना फैलाएं। नाजिला ने कहा, 'नया साल आ रहा है। मैं
बहुत एक्साइटेड हूं। चीजें चलती रहती हैं। जो भी चीजें हैं भूल जाओ सब उसे।
मैं सबसे कुछ कहना चाहती हूं कि आप लोग किसी के भी खिलाफ नफरत मत फैलाइए।
अगर वह शख्स गलत भी है तब भी नफरत मत फैलाइए। आप जो कुछ भी कह रहे हैं आपको
नहीं पता कि सामने वाले को किस तरह से प्रभावित कर रहा है।'
'मेंटल हेल्थ पर पड़ता है असर'
नाजिला ने आगे कहा, 'मैं अपने बारे में बात नहीं कर रही हूं, कोई भी हो...
कोई खराब चीज कर भी रहा है तो आप उनमें से मत हो जाओ की खराब होकर उसे सही
करने जाओ। किसी को भी गाली मत दो। जो भी चल रहा है वह कर्मा से मिल जाता
है। आपकी नीयत खराब नहीं है तो आपके साथ कभी कुछ बुरा नहीं होता है। बस यही
बात दिमाग में रखो। भगवान उसका कर्मा देता है। आप गाली देकर अपना मुंह मत
खराब करो। लोगों को अफेक्ट होता है। अच्छे से रहो। दुनिया बहुत बड़ी है। ये
सब चीजें बहुत छोटी हैं।'
न्यू ईयर पर दी सलाह
नाजिला कहती हैं, 'न्यू ईयर आ रहा है। भूल जाओ जो भी चीजें हैं। आगे बढ़ो
लाइफ में। मैं भी बहुत स्ट्रेस लेती थी लेकिन अभी ठीक हूं। आप सबको खुश
नहीं कर सकते। इंटरनेट पर तो लोग बोलते ही रहेंगे। जो समझदार हैं वो समझ
जाएंगे कि किसी के खिलाफ नफरत मत फैलाइए क्योंकि यह लोगों के मेंटल हेल्थ
पर असर डालता है।'
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us