अरमान-अभिरा और रोहित-रूही के लिए दादी-सा रिसेप्शन पार्टी रखती हैं।
इस पार्टी में अभिरा साड़ी पहनने की बजाए अक्षरा की ड्रेस पहनकर आती है और
हंगामा शुरू हो जाता है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि दादी-सा, रूही-रोहित और अरमान-अभिरा के लिए पार्टी का आयोजन करेंगी। अभिरा इस फंक्शन के लिए साड़ी पहनेगी। साड़ी खुले नहीं इसलिए वह उसे स्टेपलर की मदद से अटकाने की कोशिश करेगी। हालांकि अरमान, अभिरा को ऐसा करने से रोक देगा। वह अभिरा के हाथाें से स्टेपलर छीन लेगा। अभिरा उससे लड़ने लगेगी और इसी बीच वे दोनों कब एक-दूसरे के करीब आ जाएंगे ये उन्हें भी पता नहीं चलेगा।
अभिरा खाएगी दादी-सा की डांट
अरमान कहेगा, 'स्टेपलर की पिन चुभ जाएगी। कुछ कम्फर्टेबल सा पहन लो।' ऐसे
में अभिरा, अक्षरा की ड्रेस पहनकर नीचे आ जाएगी। जहां रोहित, अभिरा और
अरमान को एक-साथ देख खुश हो जाएगा। वहीं दादी-सा, अभिरा को पहाड़ी कपड़ों
में देखकर भड़क जाएंगी। वह कहेंगी, 'बहू के लिए कम्फर्ट से पहले कर्तव्य आता
है। तुम तो सिर्फ दुनिया के सामने हमारा तमाशा बनाने को ही अपना कर्तव्य
समझती हो।'
भड़केगी रूही
सिर्फ इतना ही नहीं रिसेप्शन पार्टी में इससे भी बड़ा तमाशा होगा। दरअसल
फूफा-सा, अभिरा के बारे में भला-बुरा कहेंगे। फूफा-सा की बातें बड़े पापा को
पसंद नहीं आएंगी। ऐसे में वह सबके सामने अभिरा के लिए स्टैंड लेंगे।
फूफा-सा भड़क जाएंगे और बड़े पापा को खरीखोटी सुनाने लगेंगे। रूही तो कुछ
नहीं कहेगी लेकिन, अभिरा चुप नहीं रहेगी। वह फूफा-सा की बोलती बंद करवा
देगी। हालांकि, अभिरा का बड़े पापा को परनानू कहना रूही को बिल्कुल पसंद
नहीं आएगा। वह भड़क जाएगी और अभिरा से कहेगी, 'इन्हें परनानू कहना बंद करो।
ये सिर्फ मेरे परनानू हैं।'
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us