सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 17 में आयशा खान की एंट्री होते ही जैसे मुनव्वर फारुकी और मन्नारा चोपड़ा की दोस्ती को ग्रहण सा लग गया। आयशा खान की एंट्री के साथ ही मुनव्वर फारुकी शो के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट बन गए। हर कोई उनकी पर्सनल लाइफ में चल रही उठापटक के बारे में अपडेट करना चाहता था। आयशा चाहती थीं कि नेशनल टेलीविजन पर मुनव्वर उनसे माफी मांगें। इस बीच मन्नारा कई बार आयशा खान से झगड़ लीं और इसमें मुनव्वर भी कुछ मौकों पर बीच में आ गए।
आयशा क्यों करती हैं मन्नारा से बातचीत?
सलमान खान ने जब घरवालों से बातचीत की तो सेंटर स्टेज में मुनव्वर फारुकी का रिलेशनशिप स्टेटस ही रहा। एक तरफ जहां सलमान खान ने
आयशा खान को उनके रवैये के लिए लताड़ा और कहा कि वह आखिर क्यों मुनव्वर के
पीठ पीछे जाकर मन्नारा चोपड़ा से बात करने की कोशिश करती हैं। सलमान खान
ने मुनव्वर फारुकी को भी ट्रैक पर लाने की कोशिश की और मन्नारा चोपड़ा से
भी बातचीत की।
सलमान खान के सवालों में फंसीं मन्नारा?
बिग बॉस सीजन 17 में मन्नारा चोपड़ा को कई बार गाइड कर चुके सलमान खान ने
उनसे कहा, "अगर तुम्हें मुनव्वर पसंद है तो है।" और मन्नारा ने जवाब दिया,
"हां।" तब समर्थ जुरियल और ईशा मालवीय ने मन्नारा से पूछा कि क्या वह
मुनव्वर को पसंद करती है? तो जवाब में उन्होंने कहा कि "उस तरह नहीं"। तब
सलमान खान ने कहा कि हर किसी को दिख रहा है कि वो मुनव्वर को पसंद करती है।
मुनव्वर को पसंद करती हैं मन्नारा चोपड़ा?
अंकिता लोखंडे ने सलमान खान की बात पर सहमति जताते हुए 'हां' में सिर
हिलाया। सलमान खान ने कहा कि वह समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर क्यों वो जबरन
की वजहें देकर इन सवालों से बचने की कोशिश कर रही है। तब मन्नारा चोपड़ा
ने स्वीकार किया और कहा, "एक मोमेंट ऐसा था जब मैं भी समझ नहीं पा रही थी
कि मुझे क्या हो रहा है।" काफी देर तक चली बातचीत में जब मन्नारा को चारों
तरफ से घेरा गया तो उन्होंने माना कि वह मुनव्वर को पसंद करती हैं, हालांकि
वह इस बात पर राजी नहीं हुईं कि वो उनसे प्यार करती हैं।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us