नए साल का जश्न मनाने मिनी गोवा जा रहे तो पहले पढ़ें यह खबर...

Views

 


छत्तीसगढ़ में मिनी गोवा की‌ चर्चा तेज है माना जा रहा है कि बड़ी संख्या में लोग नए साल का जश्न मनाने यहां आने वाले है। नए साल का जश्न मनाने के लिए अगर आप धमतरी जिले के गंगरेल यानी मिनी गोवा जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद ही खास है क्योंकि छमतरी पुलिस ने यहां कुछ‌ अलग ही तैयारी कर रखी है।‌ 

नए साल में भारी संख्या में पर्यटक छत्तीसगढ़ के धमतरी में स्थित गंगरेल बांध आने की तैयारी में है। नए साल को लेकर छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग और पुलिस विभाग आने वाली भीड़ के पहले ही‌ सतर्क हो गया है। छत्तीसगढ़ का धमतरी जिला जहां देशभर 
से लोग मांता‌ अंगार देवी के दर्शन करने के लिए पहुंचते है  उसके बाद छत्तीसगढ़ पर्यटन का आनंद लेने गंगरेल बांध जाते है। लेकिन सोमवार यानी नए साल को गंगरेल जिसे लोग मिनी गोवा के नाम से जानते हैं वहा बड़ी‌‌ संख्या में पर्यटकों के आने की संभावना जताई जा रही है। जिसे लेकर सबसे पहले ट्रैफिक व्यवस्था को सुधार के लिए विशेष प्लान तैयार किया गया है।

नए साल के दिन गंगरेल यानी मिनी गोवा आने वाले लोगों के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार करके रखा है। जिससे की यहां आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। पुलिस ने जो नियम बनाये है उसके अनुसार गंगरेल आने वाले पर्यटकों के लिए पीटीएस गंगरेल, पुलिस सहायता चौकी और शीतला मंदिर के सामने मैदान में पार्किंग व्यवस्था की गई है।‌ वही रायपुर दुर्ग की ओर से आने वाले पर्यटक सीधे अंबेडकर चौक से होकर गंगरेल जाने की व्यवस्था की‌ गई है। वही बालोद की ओर से आने पर्यटक पुरूर से बोरिदखुर्द, सोरम, भटगांव, खिड़कीटोला से गंगरेल पहुच सकेंगे। इसके आलावा नगरी, सिहावा, बोरई, नवरंगपुर, गरियाबंद से आने वाले पर्यटक नहर नाका पुलिया बायपास मार्ग से होकर रूद्री चौक से गंगरेल आ सकेंगे। इसी तरह वापसी के दौरान सभी पर्यटक खिड़कीटोला, भटगांव से गोकुलपुर आसानी से वापसी‌ कर सकेंगे।