ये रिश्ता क्या कहलाता है की शुरुआत में दिखाया जाएगा कि अभिरा को गोयनका हाउस में नींद नहीं आएगी। वह परेशान हो जाएगी और तभी उसकी नजर अभीर के फेवरेट कंबल पर पड़ेगी। एक तरफ अभिरा, अभीर के कंबल को गले से लगाकर सो जाएगी। वहीं दूसरी तरफ अरमान, अभिरा के लिए परेशान होगा। वह खुद से कहेगा, 'मुझे अभिरा को उसका फोन देकर आना चाहिए था। पता नहीं उसने कुछ खाया भी होगा या नहीं।'
रूही की बातें
अरमान, अभिरा के बारे में सोचते-सोचते सो जाएगा और सुबह होते ही उससे मिलने
के लिए रवाना हो जाएगा। इधर दादी-सा, अभिरा की वजह से विद्या पर भड़केगी।
उधर रूही, बड़े पापा और अभिरा की बढ़ती नजदीकियों से चिढ़ने लगेगी। वह बड़े
पापा से साफ-साफ कह देगी की वह उनका प्यार किसी और के साथ शेयर नहीं कर
सकती है। बड़े पापा, रूही को समझने की कोशिश करेंगे। लेकिन, रूही नहीं
मानेगी। अभिरा, रूही और बड़े पापा की बातें सुन लेगी और बड़े पापा के लिए
चिट्ठी लिखकर चली जाएगी।
अरमान की कोशिश
गोयनका हाउस से बाहर निकलते से अभिरा की मुलाकात अरमान से होगी। अभिरा,
अरमान को कुछ नहीं बताएगी। लेकिन, उसका मूड ऑफ रहेगा। ऐसे में अरमान, अभिरा
को चैलेंज देगा, पानी पूरी कॉम्पिटिशन में उससे जीतने का चैलेंज। अभिरा
मान जाएगी और उसका मूड भी ठीक हो जाएगा। इसके बाद अरमान, अभिरा के साथ
पौदार हाउस जाएगा। हालांकि, रोहित का कॉल आ जाएगा। ऐसे में अरमान को अभिरा
को अकेले छोड़कर काम के लिए जाना पड़ेगा।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us