3 पर 1 बोनस शेयर देगी यह कंपनी, विदेशी निवेशकों का है बड़ा दांव, ₹31 का है शेयर

Views

 

3 पर 1 बोनस शेयर देगी यह कंपनी, विदेशी निवेशकों का है बड़ा दांव, ₹31 का है शेयर

टेक्सटाइल सेक्टर से जुड़ी स्मॉल कैप कंपनी एक्सिटा कॉटन के एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी जनरल मीटिंग में बोनस शेयर बांटने को मंजूरी मिल गई है।

टेक्सटाइल सेक्टर से जुड़ी स्मॉल कैप कंपनी एक्सिटा कॉटन के एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी जनरल मीटिंग में बोनस शेयर बांटने को मंजूरी मिल गई है। इसके तहत कंपनी निवेशकों को 1:3 रेश्यो से बोनस शेयर बांटेगी। बता दें कि बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान किया जा चुका है।

क्या कहा कंपनी ने
एक्सिटा कॉटन ने स्टॉक एक्सचेंज को एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी जनरल मीटिंग के बारे में जानकारी दी है। इससे पहले 12 दिसंबर को कंपनी ने बताया था कि बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 25 दिसंबर 2023 है। एक्सिटा कॉटन ने कहा, "सेबी विनियम, 2015 के विनियम 42 के अनुसार कंपनी ने 1:3 के अनुपात में बोनस इक्विटी शेयर जारी करने के लिए पात्र शेयरधारकों को निर्धारित करने की तिथि तय कर ली है। यह तिथि सोमवार, 25 दिसंबर, 2023 है। बोनस शेयर के तहत निर्धारित निवेशकों को 3 के बदले 1 इक्विटी शेयर मिलेगा।''