एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड कल यानी 27 दिसंबर को जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने पर वेबसाइट पर लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा और उम्मीदवार वेबसाइट sbi.co.in से इन्हें डाउनलोड कर सकेंगे। आपको बता दें कि अभी प्री परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए जा रहे हैं। आपको बता दें कि एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एग्जास अस्थायी रूप से 5, 6, 11 और 12 जनवरी को आयोजित होगा। इन परीक्षाओं के लिए संभावित तारीख हाल ही में जारी की गई है। अब उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड 27 दिसंबर से डाउनलोड किए जाएंगे। परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को कॉल लेटर और पहचान पत्र में दी गई फोटो से मैच करती हुई दो फोटो लानी होगी। इसके अलावा कॉल लेटर में दी गई जानकारी के अनुसार अन्य जरूरी दस्तावेजों भी लाने होंगे।
जो प्री परीक्षा में पास होंगे, उन्हें मेन परीक्षा में बैठने का
मौका मिलेगा। मुख्य परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार को स्थानीय भाषा
के टेस्ट से गुजरना होगा। एसबीआई क्लर्क मेन एग्जाम फरवरी 2024 से
होंगे।एडमिट कार्ड 15 फरवरी से होंगे। इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 8283
वैकेंसी भरी जाएंगी।
पदों का विवरण
रिक्त पदों में 3515 अनारक्षित
1284 एससी
748 एसटी
1919 ओबीसी
817 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित
राज्यों के हिसाब से पद
मध्य प्रदेश के लिए 288, छत्तीसगढ़ के लिए 212, चंडीगढ़ नई दिल्ली के लिए
267, जम्मू कश्मीर के लिए 88, हिमाचल के लिए 180, पंजाब के लिए 180,
राजस्थान के लिए 940, उत्तर प्रदेश के लिए 1781, दिल्ली के लिए 437,
उत्तराखंड के लिए 215, बिहार के लिए 415, गुजरात के लिए 820, झारखंड के
लिए 165 वैकेंसी हैं।
चयनितों का 17,900 रुपये - 47,920 रुपये। बेसिक पे 19,900 रुपये का वेतन मिलेगा।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us