लिप्सा जेम्स एंड ज्वेलरी लिमिटेड के शेयरों में इन दिनों तगड़ी तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर आज मंगलवार को 10% तक चढ़कर 7.08 रुपये के हाई पर पहुंच गए। यह इसका 52 वीक का नया हाई भी है। इसका 52 वीक का लो प्राइस 3.49 रुपये है।
कभी ₹105 थी कीमत
पिछले पांच दिन में यह शेयर 21.55% चढ़ गया है। महीनेभर में यह शेयर 30% और
इस साल YTD में 25% तक चढ़ा है। 1 जनवरी 2016 को इस शेयर की कीमत 105
रुपये तक पहुंच गई थी। वर्तमान में इसकी कीमत 7 रुपये है। यानी इस दौरान यह
94% तक टूटा है। कंपनी का मार्केट कैप 20.87 करोड़ रुपये है।
कंपनी के बारे में
लिप्सा जेम्स एंड ज्वैलरी लिमिटेड भारत में हीरों का निर्माण और कारोबार
करती है। कंपनी को पहले मालू जेम्स एंड ज्वेलरी लिमिटेड के नाम से जाना
जाता था। बाद में अगस्त 2011 में इसका नाम बदलकर लिप्सा जेम्स एंड ज्वेलरी
लिमिटेड कर दिया गया। लिप्सा जेम्स एंड ज्वेलरी लिमिटेड को 1995 में
निगमित किया गया था। यह मुंबई, भारत में स्थित है।
शेयर बाजार का हाल
इधर, घरेलू बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही। बीएसई का
30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 254.11 अंक चढ़कर
71,569.20 पर रहा। निफ्टी 61.35
अंक बढ़कर 21,480 पर पहुंच गया था। सेंसेक्स की कंपनियों में नेस्ले,
रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा, लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, विप्रो और
भारती एयरटेल के शेयर लाभ में रहे। वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज,
महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स और
इंडसइंड बैंक के शेयर नुकसान में रहे। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक,
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने लगातार खरीदारी के बाद सोमवार को
33.51 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us