WhatsApp पर किसी को भी पता चल सकती है आपकी लोकेशन

Views

 


इंटरनेट इस्तेमाल करते वक्त आपका IP एड्रेस ही आपकी पहचान की तरह काम करता है और इसके जरिए आपके डिवाइस से लेकर लोकेशन तक की जानकारी जुटाई जा सकती है। WhatsApp की मदद से ऐसा ना किया जा सके, इसके लिए मेसेजिंग ऐप ने बीते दिनों IP Protect फीचर को ऐप का हिस्सा बनाया है। यह फीचर वॉट्सऐप कॉल के दौरान बाकियों तक IP एड्रेस नहीं पहुंचने देता जिससे बेहतर प्राइवेसी का फायदा मिलता है। 

वॉट्सऐप वॉइस और वीडियो कॉल्स के दौरान यूजर्स का इंटरनेट प्रोटोकॉल (IP) एड्रेस लीक हो सकता है, जिससे उनकी लोकेशन किसी को भी पता चल सकती है। इस परेशानी को देखते हुए मेटा की ओनरशिप वाले ऐप ने नया फीचर रिलीज किया। बेहद जरूरी है कि आप अभी IP एड्रेस से जुड़ी इस फीचर में बदलाव कर लें, जिससे बेहतर प्राइवेसी का फायदा मिलता रहे। आइए जानते हैं कि यह फीचर कैसे काम करता है और कैसे यूज किया जा सकता है। 

कैसे काम करता है IP प्रोटेक्ट फीचर?
वॉट्सऐप ने नए फीचर की जानकारी एक ब्लॉग पोस्ट में दी और बताया कि इसे इस्तेमाल करने पर कॉल्स वॉट्सऐप सर्वर से रिले किए जाते हैं। ऐसी स्थिति में कॉल पर दूसरी ओर मौजूद व्यक्ति को आपका IP एड्रेस नहीं दिखता और लोकेशन नहीं पता चलती। ऐसे यूजर्स जो अपनी प्राइवेसी को लेकर सतर्क रहते हैं, इसका इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं। एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन के चलते कॉल्स पर होने वाली बातें पहले ही पूरी तरह प्राइवेट होती हैं।  

 कैसे इनेबल कर सकते हैं IP प्रोटेक्ट?
- सबसे पहले वॉट्सऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें और ओपेन करें। 
- अब आपको सेटिंग्स मेन्यू ओपेन करते हुए Privacy सेक्शन में जाना होगा। 
- प्राइवेसी पेज पर सबसे नीचे स्क्रॉल करने पर आपको Advanced ऑप्शन दिखेगा, इसपर टैप करें। 
- इसके बाद 'Protect IP address in calls' के सामने दिख रहे टॉगल को इनेबल कर दें और फीचर काम करने लगेगा।  

 फीचर इनेबल होने के बाद आपकी लोकेशन पूरी तरह सुरक्षित रहेगी और IP एड्रेस भी वॉट्सऐप के जरिए किसी को पता नहीं चलेगा। साथ ही अगर आप चाहते हैं कि आपको अनजान नंबरों से कोई वॉट्सऐप कॉल्स ना आएं तो Privacy सेटिंग्स के Calls ऑप्शन में 'Silent Unknow Callers' के सामने दिख रहे टॉगल को ऑन करना होगा। यह फीचर ऐप ने साइबर अटैक्स और स्कैम्स से सुरक्षा देने के लिए रोलआउट किया है।