MP में भाजपा का घोषणा पत्र जारी, लाड़ली बहनों को मिलेगा पक्का मकान; भगवा दल ने किए 20 बड़े वादे

Views


जेपी नड्डा ने कहा, '2003 में मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास की दर 0.61% थी, जो आज भाजपा सरकार के 20 साल के कार्यकाल में बढ़कर 24% हो चुकी है।'

मध्य प्रदेश में सियासी पारा हाई है। सूबे में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को एमपी के लिए घोषणा पत्र जारी किया है। भगवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 'मध्य प्रदेश संकल्प पत्र 2023' जारी करते हुए कहा, 'समय के साथ साथ घोषणा पत्र की महत्ता धीरे-धीरे घटती गई है। क्योंकि राजनीतिक दलों ने पहले लुभाने और फिर फिर भुलाने का काम किया है। लेकिन भाजपा अकेली ऐसी पार्टी है, जिसने इस डॉक्यूमेंट को अपने रोडमैप का जरिया बनाया है और इसे जमीन पर उतारने का काम भी किया है। ये हमारा ट्रैक रिकॉर्ड है।'

जेपी नड्डा ने कहा, '2003 में मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास की दर 0.61% थी, जो आज भाजपा सरकार के 20 साल के कार्यकाल में बढ़कर 24% हो चुकी है। 2003 में यहां 4,231 हेक्टेयर जमीन की ही सिंचाई हो पाती थी, जो आज बढ़कर 16,284 हेक्टेयर हो चुकी है।

संकल्प पत्र पढ़ते हुए जेपी नड्डा ने कहा, 'इस बार के संकल्प पत्र में 1 करोड़ 30 लाख बहनों को आर्थिक सहायता के साथ साथ हम घर की सुविधा भी देंगे। गांव की बहनों को लखपति बनाने के लिए Special Training & Skill Development का काम हम शुरू करेंगे।' भाजपा ने 'एक्स' पर घोषणा पत्र का एक पोस्टर जारी किया है जिसमें कुल 20 वादे किए गए हैं।