विश्वभर के विश्वविद्यालयों और तकनीकी संस्थानों की रैंकिंग जारी करने वाले संस्थान क्यूएस (क्वाक्वेरेली साइमंड्स) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ने 2024 की रैंकिंग जारी कर दी। इस रैंकिंग में पहली बार इविवि को जगह मिली है। यही नहीं, ट्रिपलआईटी और एमएनएनआईटी ने टॉप-1000 की सूची में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है। अग्रणी वैश्विक उच्च शिक्षा विश्लेषक क्यूएस वल्र्ड यूनिवर्सिटी की ओर से सर्वाधिक सम्मानित अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय रैंकिंग का 20वां संस्करण जारी किया गया। इस रैंकिंग को शिक्षा एवं शोध जगत का सबसे बड़ा मूल्यांकन माना जाता है।
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी की तरफ से हर वर्ष टॉप-1000 विश्वविद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों की सूची जारी की जाती है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय को एशिया में 701-750 रैंकिंग बैंड में जगह मिली है। एकेडमिक रेपोटेशन में 6.6, साइटेशन प्रति पेपर में 17.7, एंप्लायर रेपोटेशन में 1.7, छात्र-शिक्षक अनुपात में 1.3, अंतरराष्ट्रीय शोध कार्य में 2.3 अंक मिले हैं। देश में विश्वविद्यालय को 86-90 रैंकिंग बैंड में जगह मिली है।
एमएनएनआईटी को 551-600 रैंकिंग बैंड
एमएनएनआईटी को एशिया में 551-600 रैंकिंग बैंड में जगह मिली है। एकेडमिक
रेपोटेशन में 7.2, साइटेशन प्रति पेपर में 19, एंप्लायर रेपोटेशन में 6.1,
छात्र-शिक्षक अनुपात में 3.1, अंतरराष्ट्रीय शोध कार्य में 6.6 अंक मिले
हैं। देश में संस्थान को 86-90 रैंकिंग बैंड में जगह मिली है। इसी तरह
ट्रिपलआइटी को एशिया में 601-650 रैंकिंग बैंड में जगह मिली है। एकेडमिक
रेपोटेशन में 3.4, एंप्लायर रेपोटेशन में 5, साइटेशन प्रति पेपर में 14.3,
छात्र-शिक्षक अनुपात में 13.6 अंक मिले हैं।
विश्वविद्यालय का क्यूएस रैंकिंग में आना सुखद है। किंतु प्राइवेट रैंकिंग से ज्यादा जरूरी है यूजीसी की रैंकिंग में आना और अच्छा नैक स्कोर होना। हमें विश्वास है कि विश्वविद्यालय इसमें भी श्रेष्ठ प्रर्दशन करेगा और अग्रणी शिक्षण संस्थाओं में मजबूती से खड़ा होगा। प्रो. जया कपूर, पीआरओ, इविवि।
2022 में ट्रिपलआईटी को मिली थी रैंकिंग
क्यूएस (क्वाक्वेरेली साइमंड्स) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी की ओर से 2023 में जारी
रैंकिंग में इलाहाबाद विश्वविद्यालय, ट्रिपलआईटी और एमएनएनआईटी को झटका
लगा था। प्रयागराज के तीनों संस्थान जगह नहीं बना सके थे। वहीं, 2022 की
रैंकिंग में ट्रिपलआईटी ने पहली दफा सूची में जगह बनाने में कामयाबी हासिल
की थी। 2022 में प्रयागराज से इस सूची में जगह बनाने वाला इकलौता संस्थान
ट्रिपलआईटी रहा है। 2022 में ट्रिपलआईटी को 1001-1200 रेकिंग बैंड में जगह
मिली थी।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us