बिहार में 5 साल का रिकॉर्ड टूटा, 55 हजार आवेदन आए

Views

 


राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा (एनएमएमएसएस) 2023 में आवेदन ने पिछले पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस सूबे से 55 हजार 675 छात्रों ने आवेदन जमा किया है। सबसे ज्यादा आवेदन समस्तीपुर जिला से 4276 जमा हुए। वहीं मधुबनी जिला का दूसरा स्थान रहा। मधुबनी जिला से 3069 छात्रों ने एनएमएमएसएस के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। पटना जिला से कुल 2854 आवेदन आए।

राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) इस छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन करता है। इसमें सरकारी स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र शामिल होते है। राज्य के 14626 स्कूलों के छात्रों ने आवेदन किया है। एससीईआरटी के अनुसार पिछले पांच साल की बात करें तो इस बार सबसे ज्यादा आवेदन जमा हुए है। 2022 में 33684 आए थे। पिछले साल की तुलना में 20 हजार से अधिक आवेदन जमा हुए है। सूबे से 5433 छात्रों का चयन किया जाता है।

एक सप्ताह में 1700 से 55 हजार हुए आवेदन शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश के बाद आवेदन करने की संख्या बढ़ने लगी। जहां तीन नवंबर तक आवेदन की संख्या 1700 के लगभग था,दूसरी तरफ दस नवंबर को इसकी संख्या 55 हजार से अधिक हो गई। जिला शिक्षा कार्यालय ने तमाम लंबित आवेदन को सत्यापित करके एससीईआरटी को भेज दिया।

इस परीक्षा में सरकारी स्कूल के 8वीं कक्षा के विद्यार्थी शामिल होते हैं। परीक्षा में सफल सभी छात्रों को नौवीं से 12वीं तक सालाना 12 हजार रुपये छात्रवृति के तौर पर दी जायेगी

वर्ष - कुल आवेदन
2018 - 34496
2019 - 35364
2020 - 29675
2021 - 19417
2022 - 33684
2023 - 55675

इस बार पिछले कई साल से सबसे ज्यादा छात्रों ने मेधा छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया है। दस नवंबर आवेदन करने की अंतिम तिथि थी। ज्यादातर स्कूलों ने छात्रों से आवेदन करवाया है। -सज्जन आर, निदेशक राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद